Mamata Banerjee: “बंगाल में 7 चरणों में वोटिंग करवाने का क्या मतलब है”- सीएम ममता बनर्जी ने उठाया सवाल

0

Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने गुरुवार (25 अप्रैल) को बड़ा दावा किया है उन्होंने कहा कि उनके हेलीकॉप्टर का कंप्रेसर खराब है और उसमें सफर करने की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ रही है। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) चीफ ने इसके अलावा राज्य में 42 सीटों पर सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव को लेकर भी चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल पर कब्जे के लिए इतनी भारी मात्रा में केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है जब कर्नाटक में एक चरण में चुनाव हो रहे हैं तो बंगाल में सात चरणों में वोटिंग कराने का क्या मतलब है?

पश्चिम बंगाल में 42 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में वोटिंग होंगे, पहले चरण में तीन सीटों पर वोटिंग हुई है जबकि दूसरे चरण में (26 अप्रैल) तीन और सीटों पर वोटिंग की जाएगी।

और क्या बोलीं CM ममता बनर्जी?

सीएम ममता बनर्जी आगे कहा कि ने मेदिनीपुर के दांतन में चुनावी जन सभा में कहा कि मैंने पहली बार देखा कि तीन महीने लंबा चुनाव हो रहे हैं कर्नाटक में 40 सीटों पर एक फेज में चुनाव हो रहे है, जबकि पश्चिम बंगाल में 42 सीटों पर सात फेज में वोटिंग हो रही है। हालांकि, बिहार में भी सात चरणों में चुनाव होने को लेकर भी ममता बनर्जी ने अलग दावा किया उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केवल दिखाने के लिए बिहार में सात फेज में चुनाव करा रहे हैं।

EC से लिखित में मांगी जानकारी

ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर हमला बोलते हुए लिखित में यह बताने को कहा कि कहां कितनी संख्या में केंद्रीय बलों की तैनाती हुई है पश्चिम बंगाल सीएम ने कहा कि मैं चुनाव आयोग से कहूंगी कि वे लिखित में दें कि किस राज्य मे कितनी फोर्स (सेंट्रल फोर्स ) लगाई गई है? हमारे यहां इतनी फोर्स इसलिए लगाई है क्योंकि आप बंगाल पर कब्जा करना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: चुनावी युद्ध में कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी, विरासत टैक्स पर कही ये बड़ी बात

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.