Pregnancy Vaccination: गर्भावस्था में महिला को लगवाने चाहिए ये इंजेक्शन, नवजात शिशु के लिए बहुत जरुरी

0

Pregnancy Vaccination: गर्भावस्था किसी भी महिला के जीवन का सबसे चुनौतीपूर्ण समय माना जाता है. इस दौरान महिलाओं के शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं. इससे वह बहुत जल्दी बीमारियों का शिकार हो जाती हैं. ऐसे में महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान टीका लगवाना बहुत जरूरी है. कई महिलाओं को इन टीकों के बारे में जानकारी नहीं होती है जिसके कारण उन्हें गर्भावस्था के दौरान कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. आज हम आपको 3 ऐसे टीकों के बारे में बताएंगे जो गर्भावस्था के दौरान महिलाओं के लिए लगवाना बहुत जरूरी है.

टीडीएपी का टीका 

गर्भावस्था के दौरान टीडीएपी टीका मां और बच्चे को तीन प्रकार की बीमारियों डिप्थीरिया, पर्टुसिस और टेटनस से बचाता है. इन तीन बीमारियों के अलावा यह टीका बच्चे को काली खांसी जैसी घातक बीमारी से भी बचाता है. यह टीका गर्भावस्था के 27वें सप्ताह से मिलना शुरू हो जाता है और 36वें सप्ताह तक जारी रहता है.

टीटी का टीका

टिटनेस एक ऐसी बीमारी है जिसमें बच्चे के शरीर में अकड़न और ऐंठन हो जाती है जिसके कारण बच्चे को सांस लेने में परेशानी होती है. यह खतरनाक बीमारी बच्चे की जान को भी खतरे में डाल सकती है. वहीं गर्भावस्था के दौरान टीटी का टीका बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. यह टीका गर्भवती महिलाओं को 13वें सप्ताह से 39वें सप्ताह के बीच दिया जाता है.

ये भी पढ़ें- Pakistan के खिलाफ Kohli के आंकड़े डराने वाले, बाबर की सेना को अपने दम पर कर सकते हैं तबाह!

इन्फ्लूएंजा से बचाव का टीका 

फ्लू होना किसी व्यक्ति के लिए खतरनाक नहीं है. लेकिन अगर किसी गर्भवती महिला को यह फ्लू हो जाए तो इससे उसकी और उसके बच्चे की जान को खतरा हो सकता है. इससे महिलाओं के साथ-साथ बच्चों में भी इन्फ्लूएंजा का खतरा बढ़ जाता है. इससे बचाव के लिए महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान फ्लू का टीका लगवाना बहुत जरूरी है.

ये भी पढ़ें- Gautam Gambhir के बर्थडे के मौके पर होगा India-Pakistan मैच, पाक टीम से रहा है 36 का आंकड़ा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.