कोर्ट ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा, काला जठेड़ी के सामने बिठा कर होगी पूछताछ

0

अदालत ने साबरमती सेंट्रल जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. लॉरेंस को 2 दिन पहले ही दिल्ली लाया गया था. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कोर्ट से लॉरेंस की 4 दिन के लिए रिमांड मांगी थी ताकि उसे गैंगस्टर काला जठेड़ी के आमने-सामने कर पूछताछ की जा सके।

दरअसल, अत्याधुनिक हथियारों की बारामदगी में लॉरेंस की संलिप्ततता की पुष्टि होने के बाद उसके खिलाफ 24 मई 2023 को आर्म्स एक्ट के तहत नया मुकदमा दर्ज किया गया था. स्पेशल सेल ने उस समय 25 पिस्टल और कारतूस बरामद कर मुकुंद सिंह को गिरफ्तार किया था।

बीते कुछ समय से लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की साबरमती जेल में बंद था. गुजरात पुलिस उसे एक अपराधिक मामले की जांच के लिए कस्टडी पर लेकर गई थी. इसके पहले NIA, पंजाब पुलिस की कस्टडी में भी लारेंस बिश्नोई कुछ समय रहा था।

बिश्नोई गैंग का नेटवर्क अब दिल्ली, पंजाब, यूपी, झारखंड, हरियाणा, राजस्थान तक में फैल चुका है. फिलहाल लॉरेंस बिश्नोई जेल से अपना गिरोह और नेटवर्क चला रहा है जबकि कनाडा से गोल्डी बराड़ अपने गैंग को ऑपरेट करता है. उधर, अमेरिका से लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई और अजरबैजान से लॉरेंस का भांजा सचिन बिश्नोई गैंग को ऑपरेट कर रहे हैं।

बीते कुछ दिनों में बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता सलमान खान को मारने की लगातार धमकी देकर गैगस्टर लॉरेंस बिश्नोई चर्चा में है. हाल ही में राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआई ने लॉरेंस बिश्नोई को लेकर बहुत बड़ा खुलासा किया था. एनआईए के मुताबिक, लॉरेंस ने टॉप 10 टारगेट बना रखे हैं, जिसमें सलमान खान पहले नंबर पर हैं. इस लिस्ट में पंजाबी सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर का नाम भी शामिल है. कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का राष्ट्रीय जांच एजेंसी के सामने कबूलनामा सामने आया था।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.