IPL 2023 Final: आज होगा चेन्नई और गुजरात के बीच फाइनल मुकाबला, दोनों टीमों की होगी खिताब पर नजर  

0

IPL 2023 Final:  आज रिज़र्व-डे पर होगा आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 16वें सीजन का फाइनल मुकाबला. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. बारिश से बाधित इस मैच में दोनों ही टीमों की नजर टाइटल जीतने पर होगी.  यह मुकाबला पहले कल यानी 28 मई को खेला जाना था लेकिन लगातार हो रही बारिश ने मैच का मजा किरकिरा कर दिया था. जिसकी वजह से इस मैच को अब रिजर्व-डे पर निर्भर होना पड़ा है. वहीं फैंस को उम्मीद होगी कि यह मुकाबला आज बिना किसी रूकावट के पूरा हो.

पहली बार रिजर्व-डे पर होगा IPL फाइनल

बता दें रविवार की तरह ही आज भी अहमदाबाद में बारिश होने की आशंका है. लेकिन कल के मुकाबले आज स्थिति बेहतर बताई जा रही है. हालांकि, आईपीएल के 15 सालों के इतिहास की बात करें तो ऐसा पहली बार हो रहा है कि आईपीएल फाइनल का विजेता रिजर्व डे पर तय होगा. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. जबकि टॉस का समय 7:00 बजे निर्धारित है. बता दें अगर कल की तरह ही आज भी बारिश की वजह से कोई गेंद नहीं फेंकी जाती है तो गुजरात टाइटंस को पॉइंट्स टेबल के आधार पर विजयी घोषित किया जाएगा.

जबरदस्त फॉर्म में हैं दोनों टीमें

गौरतलब है कि गुजरात टाइटंस ने क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस की टीम को 62 रनों की बड़ी हार देकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो उन्होंने क्वालीफायर-1 में गुजरात टाइटंस को हराकर फाइनल का टिकट पक्का किया. जिसके बाद अब दोनों ही टीम की नजरें आईपीएल फाइनल जीतने पर होगी,  चेन्नई सुपर किंग्स को जहां अपनी पांचवी आईपीएल ट्रॉफी की तलाश है वहीं गुजरात टाइटंस भी चाहेगी कि वह लगातार दूसरी बार इस ट्रॉफी पर कब्जा करे. खबर यह भी है कि शायद 42 साल के होने जा रहे हैं महेंद्र सिंह धोनी आखिरी बार पीली जर्सी में खेलते हुए दिखेंगे. हालांकि, पहले क्वालीफायर में धोनी ने बताया था कि वह संन्यास के बारे में नहीं सोच रहे हैं लेकिन धोनी के दिमाग को कोई नहीं चाहता है कि वह कब क्या फैसला लेते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.