WTC Final 2023: ‘विराट’ रिकॉर्ड के करीब हैं किंग कोहली, बस चाहिए इतने रन

0

WTC Final 2023:  वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून को इंग्लैंड में होने वाला है. जिसे लेकर भारतीय टीम नेट में जमकर पसीना बहा रही है. आईपीएल खत्म होने के बाद तुरंत टेस्ट मोड में आना भारतीय टीम के लिए चुनौतीपूर्ण कार्य है. लेकिन भारतीय टीम की नजर इस मैच को जीतकर इतिहास रचने पर होगी. टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) शानदार फॉर्म में हैं और वह टेस्ट क्रिकेट में एक बड़े रिकॉर्ड के बेहद करीब हैं.

कोहली के नाम हो सकता है ये कीर्तिमान  

भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में एक शानदार बल्लेबाज है. विराट ने अब तक 108 टेस्ट की 183 पारियों में 48.93 की  बेहतरीन औसत से 8,416 रन बनाए हैं. वह फिलहाल टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 6वें भारतीय हैं. वह पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग से केवल 88 रन दूर हैं. अगर कोहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में 88 रन बनाते हैं तो वह टेस्ट में सबसे सफल भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें पायदान पर आ जाएंगे .

टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी

टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे ऊपर है. उन्होंने 200 मैचों की 329 पारियों में 53.78 की औसत से 15,921 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारतीय क्रिकेट की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ (13,265 रन) हैं.  वहीं इस सूची में अगला नाम सुनील गावस्कर (10,122 रन) का है. जिसके बाद वीवीएस लक्ष्मण (8,781 रन) चौथे और सहवाग 5वें नंबर पर हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.