Uttarakhand के Pithoragarh जिले में landslide से बह गई मुख्य सड़क, 300 लोग फंसे

0

जहां एक तरफ मौसम के बदलाव हर कोई पंसद करता है मगर जब यही बदलाव मुसीबत में तबदील हो जाए तो क्या दरअसल पिथौरागढ़ के लिपुलेख-तवाघाट में भूस्खलन हुआ..और इस हादसे में एक नहीं दो नहीं बल्कि 300 लोगो के फसे होने की आंशका जताई जा रही है…. जहां लिपुलेख-तवाघाट सड़क धारचूला से 45 किमी ऊपर लखनपुर के पास यह हादसा हुआ जिसमें भारी चट्टान दरकने से लगभग सौ मीटर दूर तक बह गई…और जो लोग इस रास्ते गुजर रहे थे वो इस हादसे के शिकार हो गए है ….इस हादसे में कई गाड़िया भी दबी है अभी मौतो का आंकड़ा खुल कर सामने नहीं आ रहा है क्योकि आप तस्वीर में देख सकते है कि कितनी बुरी तरह से यह चट्टान दरकी और लोग इसमें फंस गए जितनी यह तस्वरी भयावह उतनी कष्टदायी भी अगर प्रशासन की माने तो इस रास्ते खुलवाने में कम से कम दो दिन का समय लग जाएगा….अब ऐसे में राहगीरो को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा साथ ही इस रेस्कयू के बाद ही पता लग पाएगा की आखिर कितने लोग दबे और कितनो की मौत हो गई है दरअसल इस हादसे की सबसे बड़ी वजह प्रदेश में करवट लेते मौसम को माना जा रहा है क्योकि आमूमन तौर पहाड़ी इलाको में भूसख्लन का ज्यादा खतरा रहता है खास तौर पर जब अधिक बारिश हो वही इस हादसे के बाद जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है।साथ ही पिथौरागढ़ के लिपुलेख-तवाघाट में भूस्खलन होने से यहां आवाजाही पूर्ण रुप से ठप हो गई हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.