WTC Final 2023: फाइनल मैच में Sourav Ganguly की वापसी, इस भूमिका में नजर आएंगे दादा

0

WTC Final 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली जल्द ही अपनी पुरानी भुमिका में नजर आने वाले हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) का फाइनल 7 जून को इंग्लैंड में होने वाला है. जिसमें सौरव गांगुली भी अपनी मौजूद रहेंगे. बता दें यह मुकाबला इंग्लैंड के द ओवल पर मैदान पर होना है. जिसके लिए भारतीय टीम ने भी अपनी कमर कस ली है. वहीं इस मुकाबले के लिए कंगारू टीम भी पूरी तरह से तैयार है.

फाइनल में सौरव गांगुली की वापसी  

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली डब्ल्यूटीसी के फाइनल मैच में कमेंट्री करते हुए नजर आने वाले हैं. वहीँ उनके साथ पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और श्रीसंत, जतिन सप्रू, दीप दासगुप्ता भी क्रिकेट के रोमांच को दोगुना करते दिखाई देंगे. बता दें सौरव गांगुली आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम से जुड़े थे. हालांकि, इस दौरान उनकी टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली टीम अंकतालिका में 10वें पायदान पर थी.

फाइनल मुकाबले के लिए दोनों टीमें

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, इशान किशन (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार और सूर्यकुमार यादव.

ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ (वीसी), मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मिच मार्श व मैथ्यू रेनशॉ.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.