Wrestlers Protest: हाईकमान ने कसी नकेल तो बृजभूषण सिंह ने स्थगित की अयोध्या रैली

0

Wrestlers Protest: महिला पहलवानों के कथित यौन शोषण मामले में बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर पार्टी ने शुक्रवार को बड़ा कदम उठाया है. खबर है कि भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने बृजभूषण सिंह को अनावश्यक बयानबाजी से बचने की हिदायत दी है. वहीँ अब खबर यह भी मिल रही है कि हाईकमान के निर्देश पर बृजभूषण सिंह की अयोध्या में 5 जून को होने वाली प्रस्तावित रैली भी रद्द करनी पड़ी है.

बृजभूषण सिंह ने रद्द की रैली

बता दें कि पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों से घिरे भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने 5 जून को अयोध्या में जन- जागरूकता रैली बुलाई थी. जिसमें बीजेपी सांसद ने 11 लाख लोगों के समर्थन का दावा किया था, लेकिन शुक्रवार (2 जून) को उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए इस रैली रद्द करने की घोषणा की.

विपक्षी दलों पर लगाया आरोप

बृजभूषण सिंह रैली रद्द करने की घोषणा करते हुए अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा, मेरे प्रिय शुभचिंतकों! मैंने पिछले 28 वर्षों से लोकसभा के सदस्य के रूप में लोगों की सेवा की है. मैंने सत्ता और विपक्ष में रहते हुए सभी जातियों, समुदायों और धर्मों के लोगों को एकजुट करने का प्रयास किया है. इन्हीं कारणों से मेरे राजनीतिक विरोधियों और उनकी पार्टियों ने मुझ पर झूठे आरोप लगाए हैं.

रैली स्थगित करने की घोषणा

सांसद ने आगे लिखा कि मौजूदा हालात में कुछ राजनीतिक दल जगह-जगह रैलियां कर जातीय संघर्ष को बढ़ावा दे रहे हैं. इस पोस्ट का उद्देश्य यह है कि 5 जून को अयोध्या में होने वाली महा-रैली मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए स्थगित की जा रही है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों पालन करते हुए इस रैली को स्थगित करने का फैसला लिया गया है

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.