Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में उतरी 1983 विश्व कप विजेता क्रिकेट टीम, जारी किया बयान

0

Wrestlers Protest: भाजपा सांसद और कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह मामले ने देश में तूल पकड़ लिया है. जिस कड़ी में शुक्रवार को टीम इंडिया के कई पूर्व खिलाड़ियों का नाम जुड़ गया है. 1983 वर्ल्ड विजेता टीम का हिस्सा रहे मदन लाल ने इस पूरे मामले में नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वह पहलवान बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट समेत कई अन्य पहलवानों का पदक गंगा में बहाने का फैसला दिल दहला देने वाला है. हम इसके पक्ष में बिल्कुल नहीं हैं हम सरकार से उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ही इस मुद्दे को सुलझाएं.

पहलवानों ने बढ़ाया है देश का मान

वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव, मदन लाल, सुनील गावस्कर और  बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी समेत कई खिलाड़ियों  ने इस पूरे में मामले में नाराजगी जाहिर की है. टीम ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि हम सभी इससे चिंतित हैं और हम पहलवानों से आग्रह करते हैं कि वे सोच समझकर निर्णय लें. पदक गंगा में बहाना सही नहीं है क्योंकि यह उनकी कड़ी परिश्रम का फल है.

बृजभूषण की अयोध्या में होने वाली महारैली रद्द

बता दें हाईकमान के आदेश पर बृजभूषण ने अयोध्या में होने वाली महारैली को स्थगित कर दिया है. रैली रद्द करने की घोषणा उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए की. बीजेपी सांसद ने अपनी पोस्ट में लिखा कि पुलिस द्वारा मामले की जांच करने की वजह से इस महा-रैली को रद्द किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों पालन करते हुए इस रैली को स्थगित करने का फैसला लिया गया है

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.