Tulsi mala: कैसे पहने तुलसी की माला, बरतें ये सावधानी, जाने माला पहनने के फायदे और नियम

हिंदू धर्म में तुलसी का बड़ा महत्वपूर्ण है. हिंदू धर्म में इस पवित्र पौधे के रूप में पूजा जाता है. ऐसा माना जाता है कि भगवान विष्णु ने देवी तुलसी को वरदान दिया था कि वे सुख समृद्धि प्रदान करने वाली देवी कहलाएंगी. तुलसी के महत्व के बारे में तो लगभग कई लोग जानते होंगे. लेकिन आज हम तुलसी से बनी माला के फायदे और नियमों की जानकारी देंगे

0

Tulsi mala: तुलसी (Holy Basil) माला के फायदे

  • शास्त्रों में तुलसी (Holy Basil) को सबसे शुभ माना जाता है
  • तुलसी (Holy Basil) घर में सकारात्मकता आती है
  • तुलसी (Holy Basil) में कई सारे औषधीय गुण भी होते हैं
  • तुलसी(Holy Basil) की माला पहनने से बीमारी दूर रहती है
  • तुलसी(Holy Basil) माला धारण करने से गुरु, बृहस्पति मजबूत रहता है

तुलसी माला पहनने के नियम

  • तुलसी (Holy Basil) माला पहनने से पहले गंगाजल (Gangaajal) में माला को स्नान कराएं
  • स्वच्छ मन से माला को धारण करें
  • भगवान विष्णु का जाप करें
  • माला पहनते वक्त सात्विक भोजन करें
  • धारण करने के बाद माला को शरीर से अलग ना करें
  • जो माला पहनी है उससे जाप ना करें, जिस माला से जाप (Mala Chanting) कर रहे हैं उसे पहने नहीं
  • खंडित माला का इस्तेमाल ना करें
  • हर मनके के बाद माला में एक गांठ होनी चाहिए
  • माला में 27 या 108 मनके होने चाहिए

जाप करने से फायदे

  • माला का जाप बृहस्पति को स्ट्रांग करता है
  • जाप करने से विष्णु भगवान की कृपा मिलती है
  • माला धारण करने के बाद लोगों को बैकुंठ धाम की प्राप्ती होती है

दो तरह की होती है तुलसी की माला

  • पहली- श्यामा तुलसी
  • दूसरी- रामा तुलसी

दोनों मालाओं के अलग अलग लाभ

श्यामा तुलसी के लाभ

  • श्यामा तुलसी (Holy Basil) पहनने से मन में शांति रहती है
  • मानसिक शांति बनी रहती है
  • खुद के अंदर सकारात्मकता रहती है
  • आर्थिक लाभ के लिए श्यामा तुलसी (Holy Basil) की माला पहननी चाहिए

रामा तुलसी पहनने से लाभ

  • रामा तुलसी (Holy Basil) पहनने से व्यक्ति के मन में सात्विक भावना आती है
  • इस माला से खुद में आत्मविश्वास बढ़ता है, आपका मन शांत रहता है

कब करें तुलसी की माला धारण

 सात दिनों में से तीन दिन को शुभ माना गया है, जो सोमवार, बुधवार, गुरुवार

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.