Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया को पांच दिन की रिमांड, राउज एवन्यू कोर्ट ने सुनाया फैसला, ये है पूरा मामला !

दिल्ली शराब नीति मामले में रविवार को सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद आज सीबीआई डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद राउज एवन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया है.आपको बता दें कि CBI ने रविवार को सिसोदिया से 8 घंटे तक पूछताछ की थी. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

0

Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब नीति मामले में रविवार को सीबीआई  (CBI) ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद आज सीबीआई (CBI) डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद राउज एवन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया है.आपको बता दें कि CBI ने रविवार को सिसोदिया (Manish Sisodia) से 8 घंटे तक पूछताछ की थी. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

इसलिए हुई गिरफ्तारी

सीबीआई (CBI) ने मनीष (Manish Sisodia) को 2021-22 की आबकारी नीति में अनियमितता के मामले में गिरफ़्तार किया है. आपको बता दें कि दिल्ली सरकार इस आबकारी नीति (Excise Policy) को पहले ही रद्द कर चुकी है. मनीष (Manish Sisodia) पर आरोप है कि उन्होंने लाइसेंसधारियों के पक्ष में गलत तरीक़े से आबकारी नीति (Excise Policy) में बदलाव किया था. जिसमें लाइसेंस शुल्क माफ़ कर दिया गया या कम किया गया था. इसी के साथ ये भी आरोप है कि शराब के थोक विक्रेता के लाइसेंस की मियाद बिना आधिकारिक मंज़ूरी के ही आगे बढ़ा दी गई थी.

सिसोदिया ने दिए गोलमोल जवाब

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने पूछताछ में सीबीआई (CBI) को गोलमोल जवाब दिए हैं. साथ ही आरोप लगाय है कि मनीष (Manish Sisodia) सीबीआई (CBI) को जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे. इसी के साथ सीबीआई (CBI) ने ठोस सबूत होने की भी बात कही है.

इससे पहले कब क्या हुआ

  • सीबीआई (CBI) ने 6 महीने की जांच के बाद मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया.
  • मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के खिलाफ 17 अगस्त को मामला दर्ज हुआ था. 9 अगस्त को सीबीआई (CBI) ने मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के साथ आप के तीन और सदस्यों के आवास पर छापा मारा था.
  • 30 अगस्त को सीबीआई (CBI) गाजियाबाद के सेक्टर 4 वसुंधरा में पीएनबी की शाखा पहुंची जहां टीम ने मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के बैंक लॉकरों की तलाशी ली.
  • 17 अक्टूबर को सीबीआई (CBI) ने मनीष सिसोदिया से नौ घंटे तक पूछताछ की थी.
  • 25 नवंबर को सीबीआई (CBI) ने दिल्ली आबकारी मामले में अपनी पहली चार्जशीट दायर की थी. लेकिन इस चार्जशीट में मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को आरोपी के रूप में नामित नहीं किया गया था
आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.