Umesh Pal Hatyakand: ये है माफिया अतीक के परिवार का इतिहास, दो बेटे जेल में बंद, एक फरार, दो लापता, मां पर भी 25 हजार की इनामी

हाल ही में सुर्खियों में छाए अतीक अहमद के बारे में तो सभी जानते होंगे. लेकिन आज हम आपको उनके परिवार का चुनाव से जेल तक का इतिहास बताएंगे. जिसमें अतीक के परिवार की सभी कड़ियों को आपके सामन रखेंगे.

0
Umesh Pal Hatyakand: हाल ही में सुर्खियों में छाए अतीक अहमद (Ateek Ahmad) के बारे में तो सभी जानते होंगे. लेकिन आज हम आपको उनके परिवार का जेल तक का इतिहास बताएंगे. जिसमें अतीक के परिवार की सभी कड़ियों को आपके सामन रखेंगे.

पत्नी पर है 25 हजार का इनाम घोषित

माफिया फिर विधायक और फिर सांसद अतीक अहमद (Ateek Ahmad) के बारे में तो सभी जानते होंगे. लेकिन अतीक की पत्नी भी अब फरार इनामी मुर्जिम में शामिल हो गई. जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है. आपको बता दें कि अतीक (Ateek Ahmad) की पत्नी शाइस्ता (Shaista Parveen) पर 25 हजार का इनाम घोषित है. आपको बता दें कि अतीक अहमद (Ateek Ahmad) और शाइस्ता (Shaista Parveen) 2 अगस्त 1996 में निकाह के बंधन में बंधे थे.

अतीक के हैं पांच बेटे

आपको बता दें कि अतीक (Ateek Ahmad) और शाइस्ता (Shaista Parveen) के पांच बेटे हैं. जिनके पहले बेटे का नाम उमर (Umar), दूसरा का अली (Ali Ahmad), तीसरा का असद (Asad), चौथा का अहज़म और पांचवा का अबान है. 2019 से अतीक (Ateek Ahmad) जेल में बद हैं. वहीं सबसे बड़ा बेटा उमर (Umar) भी लखनऊ जेल में बद है. दरअसल अप्रैल 2018 में अपहरण और जेल में बिल्डर मोहित अग्रवाल से मारपीट के आरोप में दो लाख के इनामी उमर ने 31 जुलाई कोर्ट कोर्ट में सरेंडर किया था. जिसके बाद से वे नैनी सेंट्रल जेल में बंद है.

दूसरा बेटा भी जेल में बंद

अतीक का दूसरा बेटा अली (Ali Ahmad) भी जेल में बंद है. दरअसल 31 दिसंबर 2021 को अली (Ali Ahmad) पर अपने रिश्तेदार से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप लगा था. जिसके बाद वे पुलिस से बचने के लिए फरार हो गया. लगभग 7 महीने फरार होने के बाद अली (Ali Ahmad) ने 31 जुलाई को कोर्ट (Court) में सरेंडर कर दिया. जिसके बाद से वे नैनी सेंट्रल जेल (Naini Central Jail) में बंद है.

तीसरा बेटा फरार, चौथा-पांचवा लापता

अगर बात करें तीसरे बेटे असद (Asad) की तो उमेश पाल हत्याकांड को लेकर वो भी फरार है. जिसके चलते उसपर भी ढाई लाख का इनाम घोषित है. वहीं चौथा अहजम और पंचवा अबान बेटा भी लापता हैं.

शाइस्ता भी चुनावी मैदान में उतरी

वहीं सियासी जमीन को बरकरार रखने के लिए शाइस्ता (Shaista Parveen) ने पांच जनवरी 2023 को शाइस्ता (Shaista Parveen) बसपा के साथ जुड़ गई. जहां उन्होंने बसपा (BSP) के टिकट से मेयर (Mayor) का चुनाव लड़ने की तैयारी करने लगी. लेकिन 24 फरवरी को उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Hatyakand) ने अतीक अहमद (Ateek Ahmad) का पूरा परिवार नामजद हुआ. जिसके बाद अब अतीक (Ateek Ahmad) की पत्नी शाइस्ता पर 25 हज़ार की इनामी घोषित है.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.