Smartwatches & Health: जानलेवा साबित हो सकती है आपकी स्मार्टवॉच? जानिए स्मार्ट वॉच का छुपा हुआ सच

आज देश स्मार्ट दुनिया की ओर कदम रख रहा है. धीरे-धीरे लोग स्मार्ट गैजेट को अपने जीवन का हिस्सा बना रहे हैं. सुबह उठने से लेकर सोने तक जीवन की हर चीज का स्मार्ट सॉल्यूशन है. इसी सूची में स्मार्टवॉच भी एक बड़ी भूमिका निभाती है. लेकिन क्या आपको पता हैं कि स्मार्टवॉच से नुकसान भी होते हैं साथ ही डेटा को पूरी तरह सच मान लेना भी घातक साबित हो सकता है.

0

Smartwatches & Health: आज देश स्मार्ट दुनिया की ओर कदम रख रहा है. धीरे-धीरे लोग स्मार्ट गैजेट (Smart Gadgets) को अपने जीवन का हिस्सा बना रहे हैं. सुबह उठने से लेकर सोने तक जीवन की हर चीज का स्मार्ट सॉल्यूशन (Smart Solution) है. इसी सूची में स्मार्टवॉच (Smart Watch) भी एक बड़ी भूमिका निभाती है. लेकिन क्या आपको पता हैं कि स्मार्टवॉच (Smart Watch) से नुकसान भी होते हैं साथ ही डेटा को पूरी तरह सच मान लेना भी घातक साबित हो सकता है.

स्मार्टवॉच को लेकर क्या है विवाद

मार्केट में आज बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी कंपनी स्मार्टवॉच (Smart Watch) पेश करती हैं. जिन्हें लोग काफी पसंद भी करते हैं. कई कंपनियां ये दावा भी करती हैं कि वे लोगों की हेल्थ को अच्छी तरह मॉनिटर कर सकती हैं. लेकिन कभी कभी कुछ विवाद भी है. जसकी हकीकत जानकर आप भी चौंक जाएंगे

हेल्थ में पढ़ते हैं नेगेटिव इफेक्ट

आपको बता दें कि स्मार्ट वॉच (Smart Watch) पहनने से हेल्थ पर नेगेटिव इफेक्ट भी पड़ सकता है. जानकारों का कहना है कि स्मार्टवॉच (Smart Watch) का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करना भी नुकसानदायक साबित हो सकता है. स्मार्टवॉच (Smart Watch) इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड (EMF) रेडिएशन पैदा करती हैं. जो सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.

पूरी तरह से सही नहीं होता डेटा

स्मार्टवॉच (Smart Watch) का डेटा भी बिलकुल सही नहीं होता. स्मार्टवॉच (Smart Watch) हार्ट रेट (Heart rate) की जानकारी देती है. लेकिन स्मार्टवॉच (Smart Watch) हार्ट रिदम (Heart rhythm)और हार्ट रेट (Heart rate) के बीच अंतर नहीं कर पातीं. वहीं दूसरी ओर स्मार्टवॉच (Smart Watch) कैलोरी बर्न (calorie burn) का गलत डेटा (Wrong Data) बताती है. अगर आप बैठे-बैठे भी हाथ हिलाते हैं तो कुछ स्मार्टवॉच (Smart Watch) उसे पैदल स्टेप्स में गिन  लेते हैं. लेकिन कुछ स्मार्टवॉच (Smart Watch) को हेल्थ मॉनिटरिंग (Monitoring) का अप्रूवल (Approval) मिला होता है. उन वॉच पर कुछ हद तक भरोसा किया जा सका है.”

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.