उध्दव ठाकरे और आदित्य ठाकरे ने की अजित पवार से मुलाकात,NCP में टूट के बाद पहली बार मिले

0

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की सियासत पर राज करने वाली दो प्रमुख पार्टियों शिवसेना और एनसीपी के दो-दो टूक हो चुके हैं, दोनों पार्टिंयों के अनेकों नेता पार्टी को छोड़कर सरकार में शामिल हो गए हैं। शिवसेना से बगावत करने वाले एकनाथ शिंदे इस वक्त महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री हैं. तो वहीं एनसीपी से बगावत करने वाले अजित पवार इस समय शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम हैं। एनसीपी से बगावत करने के बाद उध्दव ठाकरे और अजित पवार की यह पहली मुलाकात है। इस बैठक में उध्दव ठाकरे के साथ उनके बेटे आदित्य ठाकरे भी मौजूद है।

ये भी पढ़े: Live-In रिलेश्नशिप में रह रही BBA की छात्रा ने दिया बेटी को जन्म, बायफ्रैंड पर लगाया पीटने का आरोप

अजित पवार ने तोड़ा विश्वास

अजित पवार ने 9 साथी विधायकों के साथ 2 जुलाई को मंत्रीपद की शपथ ली थी। अजित पवार गुट ने बगावत के बाद बीती 17 जुलाई को शरद पवार के साथ-साथ पार्टी के अन्य विधायकों के साथ मुलाकात की थी। मुंबई के वाई बी चव्हाण सेंटर में हुई इस मुलाकात के बाद पार्टी में आने वाले चुनावों के लिए एकजुटता बनाए रखने की बात हुई। जिसके बाद एनसीपी के प्रवक्ता ने कहा, कि इन बैठकों से कोई फायदा नहीं होगा। क्योकि पार्टी से बगावत करने वाले विधायकों ने विश्वास को कम किया है।

ये भी पढ़े:  Jammu-Kashmir: अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे कार हुई एक्सीडेंट का शिकार 4 की मौत 5 घायल

महाविकास अघाड़ी सरकार में भी वित्त मंत्री थे अजित

महाराष्ट्र के नए-नवेले डिप्टी सीएम अजित पवार 2019 में जब महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार में वित्त मंत्री थे। और इस बार एक बार फिर से वह महाराष्ट्र के वित्त विभाग के मंत्री के रूप में सरकार में शामिल हैं। 2 जुलाई को शपथ लेने वाले अजित पवार के साथ 9 अन्य विधायकों ने भी मंत्रीपद की शपथ ग्रहण की थी। जहां तक उध्दव गुट वाली शिवसेना गका सवाल हैं, तो वह एनसीपी में हुई इस टूट का जिम्मेदार बीजेपी को बता रही है। वहीं,उनके साथी विधायक किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से बचते हुए नजर आ रहें है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.