सिस्टम की लापरवाही ने ली Sakshi Ahuja की जान, पति ने की कार्रवाई की मांग

0

Sakshi Ahuja Case: दिल्ली में रेलवे की लापरवाही से जान गंवाने वाली महिला साक्षी आहूजा (Sakshi Ahuja Case) के पति ने सोमवार को सिस्टम पर सवाल उठाए. उन्होंने इस पूरे मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है. इस मौके पर साक्षी के पति अंकित ने पूरी घटना का जिक्र करते हुए बताया है कि उनका परिवार वंदे भारत ट्रेन से दिल्ली से चंडीगढ़ जा रहा था. जैसे ही वह रेलवे स्टेशन से प्लेटफार्म की ओर बढ़ी तो वहां पानी पड़ा हुआ था, जैसे ही साक्षी पानी में उतरी तो उसे करंट लग गया।

साक्षी के पति ने की न्याय की मांग

साक्षी आहूजा की मौत के बाद उनके पति अंकित ने बताया कि उनकी 6 साल की बेटी अपनी मां को बचाने के लिए आगे आई, लेकिन तभी एक युवक ने उसे रोक लिया, जिससे उसकी जान बच गई. उन्होंने बताया कि जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त वहां कोई एंबुलेंस मौजूद नहीं थी. साक्षी को वैन से लेडी हार्डिंग अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं इस पूरी घटना के बाद अंकित न्याय की गुहार लगा रहे हैं. अंकित चाहता है कि उसकी पत्नी के साथ जो हुआ वह ठीक नहीं हुआ और भविष्य में कोई भी ऐसे हादसे का शिकार न हो. इसलिए वह कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

एक बार फिर रेलवे सवालों के घेरे में

बता दें कि ये बड़ी लापरवाही नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई, जहां एक महिला (Sakshi Ahuja Case) की जान चली गई. दरअसल, जब महिला स्टेशन जा रही थी तो बारिश के कारण वहां जलभराव हो गया था. रास्ते में भरे पानी से बचने के लिए महिला ने बिजली के खंभे का सहारा लिया तो उसे करंट का झटका लग गया. आसपास के लोग तुरंत महिला को अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं, रेलवे के साथ-साथ पुलिस भी इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.