PM Modi In Uttarakhand: ‘उत्तराखंड रोजगार मेला’, पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सौंपे नियुक्ति पत्र. बढ़ रहे रोजगार के अवसर

पीएम मोदी ने उत्तराखंड रोजगार मेले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिरकत की. जहां पीएम मोदी ने चयनितों को नियुक्ति पत्र सौंपे. इस दौरान पीएम ने सभी को बधाई भी दी. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जिन लोगों का आज नियुक्ति पत्र मिले हैं उन सभी के लिए ये एक नई शुरुआत का मौका है.

0

पीएम मोदी (PM Modi) ने उत्तराखंड रोजगार मेले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए शिरकत की. जहां पीएम मोदी (PM Modi) ने चयनितों को नियुक्ति पत्र सौंपे. इस दौरान पीएम (PM Modi) ने सभी को बधाई भी दी. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जिन लोगों का आज नियुक्ति पत्र मिले हैं उन सभी के लिए ये एक नई शुरुआत का मौका है.

केंद्र सरकार ने लाखों को दिया रोजगार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा कि पिछले कुछ ही महीनों में केंद्र सरकार ने लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे हैं. साथ ही कहा कि ‘हमारा ये प्रयास है कि हर एक युवा को उसकी रुचि और योग्यता के अनुसार नए अवसर मिलें. सात ही सभी को आगे बढ़ने का भी माध्यम मिले. उत्तराखंड रोजगार मेले पर बोलते हुए पीएम ने कहा कि सरकारी सेवाओं में भर्ती का ये अभियान भी इसी दिशा में आगे बढ़ने के लिए उठाया गया एक कदम है.

उत्तराखंड इंफ्रासट्रक्चर पर हो रहा निवेश

उत्तराखंड में इंफ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure) पर पीएम मोदी ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर पर इतना निवेश किया जा रहा है कि दूर-सदूर तक लोगों का आना-जाना आसान हो ही रहा है. लोग रेल, रोड़, इंटरनेट से जुड़ रहे हैं. वहीं रोजगार के भी नए अवसर मिल रहे हैं. पीएम ने कहा कि हमने पुरानी धारणा को बदलना है. जिस धारणा में पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम नहीं आती.

मुद्रा योजना से भी रोजगार के मिले अवसर

इसी के साथ पीएम मोदी ने कहा कि नए पर्यटन स्थल पर्यटन के अवसर खोल रहा है. जिससे उत्तराखंड के युवाओं को प्रदेश में ही रोजगार (Employment) मिल रहे हैं. जिससे अब उन्हें बड़े शहरो की ओर रुख नहीं करना पड़ रहा है. इसी के साथ पीएम ने कहा कि मुद्रा योजना ने भी रोजगार (Employment) और स्वरोजगार में अहम भूमिका निभाई है. जानकारी देते हुए पीएम ने बताया कि अब तक पूरे देश में 38 करोड़ मुद्रा ऋण दिए जा चुके हैं. जिसका लाभ उत्तराखंड के हजारों लोगों ने भी लिया है.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.