Delhi Road Rage Update: RTV बस और बाइक की टक्कर में खूनी संघर्ष, युवक की चाकू मारकर की हत्या, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

मामूली कहासुनी में दिल्ली में एक बार फिर खूनी संघर्ष देखने को मिला.. जहां RTV बस और बाइक की टक्कर से शुरू हुए विवाद ने एक व्यक्ति की जान ले ली. विवाद में कुछ लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति पर चाकू से हमला (Knife Attack) कर दिया. जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई

0

दिल्ली में फिर हुआ खूनी संघर्ष

मामूली कहासुनी में दिल्ली में एक बार फिर खूनी संघर्ष (Blood Conflict) देखने को मिला.. जहां RTV बस और बाइक की टक्कर से शुरू हुए विवाद ने एक व्यक्ति की जान (Murder) ले ली. विवाद में कुछ लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति पर चाकू से हमला (Knife Attack) कर दिया. जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत (Murder) हो गई

चाकू मारकर की हत्या

पूरा मामला नांगलोई इलाके का है. जहां मंगलवार रात साहिल की चाकू मारकर (Knife Attack) हत्या कर दी. मीडिया रिपोर्ट से अनुसार बदमाशों के एक गुट ने इस घटना से पहले साहिल के भाई पर भी हमला किया था. जिसके बाद भाई ने भागकर आरोपियों से अपनी जान बचाई.

क्या है पूरा मामला

साहिल मलिक का भाई विशाल अपनी बाइक से जिम से लौट रहा था. तभी उसके बाइक की टक्कर RTV बस से हो गई. जिसे लेकर पहले दोनों के बीच बहस हुई. देखते ही देखते आरोपी के 8 से 10 साथी वहां आ गए और मारपीट करने लगे. जिसके बाद विशाल अपनी बाइक छोड़ वहां से भाग निकला.

बाइक बनी मौत का कारण

विवाद वाले इलाके से भागने के बाद विशाल ने अपने भाई को फोन कर घटनास्थल से बाइक लाने को कहा. जिसके बाद साहिल (Sahil) अपने दोस्त के साथ बाइक लेने पहुंचा. जहां बदमाश पहले से ही मौजूद थे. जैसे ही साहिल बाइक के पास पहुंचा तो उनसे टूटी हुई बाइक की फोटो लेना शुरू किया. तभी वहां बैठे बदमाश उसके पास आए और साहिल पर चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद साहिल घटनास्थल से घायल अवस्था में थोड़ी दूर जा गिरा. जहां उसने अपना दम तोड़ दिया. वहीं हमले के दौरान दोस्त दानिश (Danish) ने साहिल (Sahil) को बचाने की कोशिश की. लेकिन हमलावर उसे भी मारने की धमकी दी. जिससे वे उसकी मदद नहीं कर सका

किसी ने नहीं की मदद

फिलहाल पुलिस ने सनी नाम के आरोपी के साथ मामले में शामिल 3 अन्य आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया है. वहीं इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि साहिल मलिक लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया. वहीं सीसीटीवी में ये भी देखा जा सकता है कि घायल साहिल का दोस्त लोगों से मदद मांग रहा है लेकिन लोग उनकी मदद करता नहीं दिख रहा

मदद मांगी पर पुलिस नहीं चली साथ

चाचा ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि, घटनास्थल से बचकर विशाल (Vishal) पुलिस स्टेशन पहुंचा था. जहां उसने पुलिस को घटना की जानकारी दी और साथ बाइक लेने चलने के लिए कहा. लेकिन पुलिस (Police) ने विशाल के साथ चलने से मना कर दिया. पुलिसवालों ने कहा कि ‘खुद जाकर बाइक ले आओ, हमने तुम्हारी बाइक लाने का ठेका नहीं ले रखा’. जिसके बाद विशाल ने साहिल को बाइक लाने को कहा.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.