Oral Cancer Symptoms: भारत में मुंह के कैंसर की प्रमुख वजह, समय रहते करें ये, नहीं तो भुगतना होगा महंगा हर्जाना !

मुंह का कैंसर भारत में एक बहुत बड़ी समस्या है. आंकड़ो की बात करें तो 2020 में अकेले भारत मुंह के कैंसर के 1.36 लाख नए मामले सामने आए थे. दुनिया में मुंह के कैंसर के सामने आने वाले कुल मामलों में भारत की हिस्सेदारी करीब 36 फीसदी है. इसी वजह से मुंह का कैंसर भारत में सबसे आम कैंसर में से एक बन गया है. जिसके कई प्रमुख कारण हो सकते हैं

0

Oral Cancer Symptoms: मुंह का कैंसर (Oral Cancer) भारत में एक बहुत बड़ी समस्या है. आंकड़ो की बात करें तो 2020 में अकेले भारत मुंह के कैंसर (Oral Cancer) के 1.36 लाख नए मामले सामने आए थे. दुनिया में मुंह के कैंसर (Oral Cancer) के सामने आने वाले कुल मामलों में भारत की हिस्सेदारी करीब 36 फीसदी है. इसी वजह से मुंह का कैंसर (Oral Cancer) भारत में सबसे आम कैंसर में से एक बन गया है. जिसके कई प्रमुख कारण हो सकते हैं

मुंह के कैंसर की प्रमुख वजह

मुंह के कैंसर (Oral Cancer) कि प्रमुख वजह तंबाकू (Tobacco) है. जिसे लोग गुटखा (Gutka), जर्दा, खैनी (Khaini), सिगरेट (Cigarette), बीड़ी (Beedi), हुक्का (Hukka) जैके कई चिजों के रूप में सेवन करते हैं. इस आर्टिकल में हम मुंह के कैंसर (Oral Cancer) से जुड़े कुछ लक्षणों (Symptom) के बारे में बातएंगे. जिसका पता चलने पर तुरंत इलाज करा लिया जाए.

मुंह के कैंसर के ये है लक्षण

  • मुंह या होंठ के घाव का जल्दी ठीक न होना.
  • मुंह के अंदर लाल या सफेद रंग के पैच दिखाई देना.
  • कमजोर दांत होना
  • मुंह के अंदर गांठ जैसा महसूस होना और उस गांठ में दर्द महसूस होना
  • कुछ खाते समय दर्द होना
  • मुंह से बदबू आने की समस्या
  • चेहरे, मुंह या गर्दन के किसी हिस्से में दर्द या सुन्न पड़ना

मुंह के कैंसर से बचाव

मुंह के कैंसर (Oral Cancer) को रोकने के लिए इन चीजों का विशेष ध्यान देना होगा. जिसमें अहम तंबाकू (Tobacco) और शराब (Alcohol) के सेवन ना करना. अपनी डाइट में फलों (Fruits) या सब्जियों (Vegetable) को शामिल करना. समय-समय पर डेंटिस्ट पर चैक कराना. इन उपचार से आप कैंसर से बच सकते हैं या फिर उसे पहली स्टेज पर ही पता लगा सकते हैं. जिससे उसका समय पर इलाज हो सके

 

(Disclaimer: सौगंध टीवी के लेख केवल जानकारी देने के लिए  हैं. इसे अपनाने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें)

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.