Taliban Qari Fateh: तालिबानी ने ISKP के खुफिया प्रमुख कारी फतेह को किया ढ़ेर, गुप्त ठिकाने का पता लगाकर की गोलीबारी

अफगानिस्तान में तालिबानी आतंकियों ने इस्‍लामिक स्‍टेट खोरासान प्रोविंस के खुफिया और सैन्‍य प्रमुख कारी फतेह को मार गिराया है. तालिबानियों ने सोमवार देर रात मिलिट्री ऑपरेशन प्रमुख कारी अहमद को काबुल मारा है. बताया जा रहा है कि आईएस केपी के ही एक आतंकी ने तालिबान को इसकी खबर दी थी. कारी फतेह का मारा जाना तालिबान के लिए बड़ी सफलता माना जाता है. आईएसकेपी का ये कमांडर अफगानिस्‍तान के नांगरहार का रहने वाला था. जो पहले आईएसकेपी का अमीर- अल- हर्ब भी रह चुका.

0

Taliban Qari Fateh: अफगानिस्तान में तालिबानी आतंकियों ने इस्‍लामिक स्‍टेट खोरासान प्रोविंस के खुफिया और सैन्‍य प्रमुख कारी फतेह को मार गिराया है. तालिबानियों ने सोमवार देर रात मिलिट्री ऑपरेशन प्रमुख कारी अहमद को काबुल मारा है. बताया जा रहा है कि आईएस केपी के ही एक आतंकी ने तालिबान को इसकी खबर दी थी. कारी फतेह का मारा जाना तालिबान के लिए बड़ी सफलता माना जाता है. आईएसकेपी का ये कमांडर अफगानिस्‍तान के नांगरहार का रहने वाला था. जो पहले आईएसकेपी का अमीर- अल- हर्ब भी रह चुका.

तालिबानी आतंकियों ने ‘मारी फतेह’ को मार गिराया

आपको बता दें कि इससे पहले तालिबान ने कुछ दिनों पहले एक बड़ा सैन्‍य अभियान भी चलाया था. जिसमें उन्होंने आतंकी इजाज अमीन अहनगर को मार गिराने का दावा किया था. तालिबानियों ने कारी फतेह को ऐसे समय पर मार गिराया है जब अमेरिका ने एक रिपोर्ट में कहा है कि 3000 आईएस फाइटर अफगानिस्‍तान में सक्रिय हैं.

गुप्त ठिकाने का पता लगाकर की गोलीबारी

अफगानिस्तान में तालिबान सरकार का राज है. तालिबान सरकरा के मुताबिक सोमवार देर शाम कारी अहमद के बारे में उन्हें सूचना मिली थी. जिसमे उन्हें पता लगा कि वे काबुल सिटी के इस्लामिक स्टेट खोरासन प्रोविंस के एक गुप्त जगह पर अपने साथियों के साथ है. सूचना के बाद तालिबानियों ने सैनिक ताकत के साथ इस ठिकाने को घेर लिया. जिसके बाद जमकर गोलीबारी की गई . जिसमें कारी अहमद और उसके 2 साथी मारे गए. हमले के बाद तालिबान सरकार के इंटेलिजेंस डिवीजन ने इसे लेकर ऑपरेशन कारी अहमद का एक वीडियो भी जारी किया है. जिसमें दिखाया गया कि तालिबान ने किस तरह से उस इलाके को घेरा और उस पर हमला कर दिया. जिमसे उसके साथ ढ़ेर हो गए

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.