UP Politics: UP Politics: उमेश हत्याकांड बना ‘पिक्चर वॉर’, SP-BJP किसका खास है सदाकत, जानिए !

उत्तर प्रदेश में उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी को लेकर सपा और बीजेपी में पिक्चर वॉर शुरु हो गया है. दोनों एक दूसरे की सरकार पर हत्‍याकांड के मुख्‍य आरोपी के साथ फोटो शेयर कर रहे हैं. जीसे लेकर खूब राजनीति हो रही है. एक तरफ बीजेपी फोटो शेयर करते हुए दावा कर रही है कि एलएलबी स्टूडेंट सदाकत समाजवादी पार्टी का करीबी है. वहीं दूसरी ओर सपा ने भी सदाकत की एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें वे बीजेपी विधायक के साथ नजर आ रहे हैं.

0
UP Politics: उत्तर प्रदेश में उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) के आरोपी को लेकर सपा (Samajwadi Party) और बीजेपी (BJP) में ‘पिक्चर वॉर’ (Picture War) शुरु हो गया है. दोनों एक दूसरे की सरकार पर हत्‍याकांड के मुख्‍य आरोपी के साथ फोटो शेयर कर रहे हैं. जीसे लेकर खूब राजनीति हो रही है. एक तरफ बीजेपी (BJP) फोटो शेयर करते हुए दावा कर रही है कि एलएलबी स्टूडेंट सदाकत समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का करीबी है. वहीं दूसरी ओर सपा ने भी सदाकत की एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें वे बीजेपी विधायक के पति के साथ नजर आ रहे हैं.

SP-BJP में ‘पिक्चर वॉर’

सबसे पहले बीजेपी (BJP) ने एक तस्वीर साझा की जिसमें साफ देखा जा सकता है कि सदाकत खान अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ हाथ मिलाते दिख रहे हैं. जिसपर बीजेपी (BJP) ने सदाकत खान को अखिलेश (Akhilesh Yadav) का करीबी बताया. जिसके बाद सपा ने भी एक फोटो अपने ट्विटर पर पोस्ट की जिसमें भी सदाकत खान BJP की पूर्व विधायिका नीलम करवरिया (Neelam Karwariya) के घर पर नीलम के पति उदयभान करवरिया के साथ दिख रहे हैं. इसी के साथ सपा (SP) ने ट्वीटर पर लिखा कि, ‘सदाकत वर्तमान में BJP का सदस्य था. जिसकी फोटो सपा (SP) के साथ जोड़ी जा रही है. BJP की पूर्व विधायिका नीलम करवरिया (Neelam Karwariya) के घर पर नीलम के पति उदयभान करवरिया के साथ सदाकत की फोटो BJP के साथ इस घटनाक्रम का कनेक्शन बताती हैं’. इससे पहले भी एक BJP नेता राहिल इस केस का मास्टरमाइंड पकड़ा जा चुका है. सदाकत वर्तमान में BJP का सदस्य था जिसकी फोटो सपा के साथ जोड़ी जा रही. BJP की पूर्व विधायिका नीलम करवरिया के घर पर नीलम के पति उदयभान करवरिया के साथ सदाकत की फोटो BJP के साथ इस घटनाक्रम का कनेक्शन बताती हैं. इससे पहले भी एक BJP नेता राहिल इस केस का मास्टरमाइंड पकड़ा जा चुका है

‘सदाकत के साथ दोनों कर रहे फोटो शेयर

इसी ट्वीट के साथ सपा ने एक ओर ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि, ये हत्या भाजपा ने करवाई है. 2024 के चुनाव में प्रयागराज और आसपास के जिलों में सांप्रदायिक तनाव फैले और भाजपा इसका चुनावी लाभ ले. इसीलिए इस घटना को भाजपा (BJP) ने बकायदा सत्ता का उपयोग करके अंजाम दिलवाया है. भाजपा (BJP) इस तरह की साजिशें चुनाव के पूर्व करती है जो कि बेहद शर्मनाक है.

एक का पुलिस कर चुकी एनकाउंटर

प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) में पुलिस ने गाड़ी चलाने वाले आरोपी ड्राइवर को सोमवार को मार गिराया था. आपको बता दें कि आरोपी अतीक के बेटे का ड्राइवर बताया जा रहा है. वहीं पूरी वारदात को साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद (Atique Ahmed) के इशारों पर अंजाम दिया गया है.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.