Online Scam: सॉफ्टवेयर इंजीनियर को लगा 16 लाख का चूना, पार्ट-टाइम जॉब के नाम पर हुई ठगी

0

Online Scam: साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ठग अलग-अलग तरह से आए दिन लोगों को निशाना बना रहे हैं. पिछले कुछ समय में ऐसे कई मामलों में तेजी आई है जहां पढ़े-लिखे लोगों ने भी ठगों के हाथ मोटी रकम चढ़ा दी है. हैरानी की बात यह है कि लोगों को जागरूक करने के बाद भी वे वही गलती दोहरा रहे हैं, जो उन्हें नहीं करनी चाहिए. ताजा मामला पुणे का है जहां एक ऑनलाइन फ्रॉड की खबर सामने आई है,  यहां एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को ठगों ने 16 लाख रुपये का चूना लगा दिया है.

क्या हैं पूरा मामला

दरहसल पुणे के एक शख्स को एक ऑनलाइन ऐप पर पार्ट टाइम जॉब का ऑफर आया. वैसे तो ये शख्स पहले से ही एक अच्छी कंपनी में काम कर रहा है, लेकिन एक्स्ट्रा इनकम के चक्कर में ये ऐप पर मैसेज को फॉलो करता था. शुरुआत में वीडियो को लाइक कर पैसे कमाने की बात कही गई थी. जैसे ही व्यक्ति ने कार्य पूरा किया, उसे पैसे भी मिल गए.

इसके बाद जालसाज ने उस व्यक्ति से एक वेबसाइट में निवेश करने को कहा ताकि वह और पैसा कमा सके. यहां भी शुरुआत में उसे मुनाफा हुआ और जालसाज ने उस व्यक्ति से मोटी रकम निवेश करने को कहा. 4 मई से 8 मई के बीच सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अलग-अलग खातों में कुल 15.9 लाख रुपये ट्रांसफर किए. उसे पैसा लगाने पर अच्छा मुनाफा दिख रहा था लेकिन जैसे ही उसने इन पैसों को निकालने की कोशिश की तो वह ऐसा नहीं कर सका. जब उस व्यक्ति ने इस बारे में अपने नियोक्ता (जो कि एक स्कैमर था) को बताया, तो उस व्यक्ति ने इंजीनियर से और पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा.

यह सुनते ही सॉफ्टवेयर इंजीनियर को यकीन हो गया कि वह ठगी का शिकार हो गया है और उसने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी और अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई.

ऐसा करने से बचें 

इस तरह के स्कैम से बचने के लिए किसी भी पार्ट टाइम जॉब ऑफर के झांसे में न आएं क्योंकि यह एक फ्रॉड है जो शुरुआत में आपको झांसा देकर किया जाता है. हमेशा भरोसेमंद चीजों पर ही भरोसा करें और ऑनलाइन उपलब्ध किसी भी मीठे ऑफर के झांसे में न आएं. इंटरनेट अलर्ट और सावधानी से इस्तेमाल करें ताकि आपके साथ ऐसा कुछ न हो.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.