WhatsApp में होने वाला है बड़ा बदलाव, iPad यूजर्स के लिए आने वाला है नया फीचर

0

WhatsApp Update: व्हाट्सएप में नया फीचर आने वाला है. यह फीचर उन लोगों के लिए है जो iPad का इस्तेमाल करते हैं. व्हाट्सएप में काफी दिनों से इस फीचर को लाने की कवायद चल रही थी जो अब जल्द ही पूरी होने वाली है. बता दें व्हाट्सएप अकाउंट को पहले लैपटॉप, डेस्कटॉप और दूसरे फोन से ही कनेक्ट कर पाते थे लेकिन अब जल्द ही आप अपने वॉट्सऐप अकाउंट को iPad से भी कनेक्ट कर पाएंगे.

व्हाट्सएप ला रहा है नया फीचर

मेटा ने हाल ही में व्हाट्सएप यूजर्स को प्राइमरी डिवाइस के अलावा 4 अलग-अलग डिवाइस पर अपना अकाउंट खोलने का विकल्प दिया है. यूजर्स को अब अन्य उपकरणों पर व्हाट्सएप खोलने के लिए प्राथमिक डिवाइस पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. बिना इंटरनेट के भी अन्य उपकरणों पर अपना व्हाट्सएप अकाउंट चला सकते हैं. बता दें कि खाते को iPad से कनेक्ट करने का विकल्प ऐप में पहले नहीं था. लेकिन अब यह विकल्प जल्द ही यूजर्स को मिलेगा. Wabetainfo के मुताबिक, कंपनी जल्द ही व्हाट्सएप अकाउंट को iPad से लिंक करने की सुविधा मुहैया कराएगी.

IOS पर भी उपलब्ध होगा ये अपडेट

बता दें WhatsApp ने कुछ iOS बीटा टेस्टर को ग्रुप कॉल करने की सुविधा दी है. इसके साथ ही व्हाट्सएप यूजरनेम फीचर पर भी काम कर रहा है, जो भविष्य में लोगों को मिलेगा. यूजरनेम फीचर आने के बाद यूजर्स इसकी मदद से वॉट्सऐप में किसी को भी ऐड कर सकते हैं यानी कि उन्हें बार-बार अपना नंबर शेयर नहीं करना होगा और न ही सामने वाले का नंबर पूछना होगा.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.