Harm Caused By Kissing: आधुनिकता के इस दौर में अधिकांश लोग किसी न किसी के साथ रिश्ते में बंधे हुए हैं. अब वो चाहे शादी के बाद का रिश्ता हो या उससे पहले का रिलेशनशिप हो. दरअसल इन रिश्तों में लोग एक दुसरे का काफी ख्याल रखते हैं. इस दौरान अपने पार्टनर का केयर करना और साथ में समय भी बिताना होता है. वहीं इन रिश्तों कपल्स को भी ध्यान देना होगा की उनके किसी भी एक्टिविटी से को दिक्कत या बीमारी न हो.
किस करने से बैक्टीरिया का होता है अदला-बदली
दरअसल कोई भी कपल किस करने के लिए एक दूसरे के मुंह के करीब आते हैं. इस दौरान दोनों की सांसे एक दूसरे के शरीर में जाती हैं. दोनों के शरीर के बैक्टीरिया की अदला-बदली हो जाती है.इसके चलते सांस संबंधित बीमारियां इंफ्लुएंजा या फ्लू हो जाता है. इससे सांस लेने में दिक्कत होती है. वहीं किसी भी कपल के लिए किस करते समय इस समस्या से बचना बहुत ही मुश्किल होता है.
ये भी पढ़ें- ‘रोमांस के बादशाह’ की अधूरी मोहब्बत, जानिए कौन है जिसने पुरे हिंदुस्तान को फिल्मों से प्यार करना सिखाया
किसिंग के दौरान रहे सावधान
बता दें कि किस करने वाले बीमारियों में मोनोन्यूक्लिओसिस यानि मोनो भी हो जाता है. यह समस्या एपस्टीन-बार नामक वायरस के कारण होता है, जो लार से फैलता है. इसके अलावा किस करने से आपको सिफलिस भी हो सकता है. इस बीमारी में किसी भी इंसान को मुंह में घाव बन जाते हैं. किसी कपल के मुंह में या उसके आसपास सिफलिस के घाव है, तो किस करने वाले कपल को यह इंफेक्शन फैल सकता है. यह संक्रमण वाली जगह पर दर्द रहित घाव से शुरू होता है और दाने, बुखार, थकान, सिरदर्द और भूख में कमी का कारण बनता है.
ये भी पढ़ें- Rockstar जिसने बॉलीवुड में मचाया तहलका, मोहब्बत में परिवार से की बगावत, दुनिया बोली- ‘तुमसा नहीं देखा’