Opposition Meeting: बेंगलुरु में सजा विपक्षी पार्टियों का जमावड़ा, 2024 में क्या होगा BJP का सफाया?

0

Bengaluru Opposition Meeting for 2024: बेंगलुरु में विपक्षी दलों की दो दिवसीय बैठक का आज (17 जुलाई) पहला दिन है. ऐसे में बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी बेंगलुरु पहुंच गए हैं. इस दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया.

बैठक में कई दिग्गज नेता होंगे शामिल

इससे पहले राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) नेता जयंत सिंह और मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एमडीएमके) महासचिव वाइको भी बेंगलुरु पहुंच चुके हैं. वहीं इस मौके पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी कर्नाटक पहुंचे हैं. जहां उन्होंने कहा, ”दो तिहाई आबादी बीजेपी को हराने जा रही है. मुझे उम्मीद है कि देश की जनता बीजेपी को करारी शिकस्त देगी…मुझे हर तरफ से इनपुट मिल रहे हैं.’ 2024 में देश से बीजेपी का सफाया होने वाला है.

ये भी पढें: Ileana D’Cruz ही नहीं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस भी बन चुकी हैं बिन ब्याही मां, लिस्ट देखकर चौंक जाएंगे आप!

बैठक को मिला 26 दलों का समर्थन

गौरतलब है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी से मुकाबले के लिए कांग्रेस ने दूसरी विपक्षी एकता बैठक बुलाई है. जिसे 26 पार्टियों का समर्थन मिला है. यह बैठक मंगलवार सुबह करीब 11 बजे शुरू होगी और शाम 4 बजे तक चलेगी. सूत्रों के मुताबिक, बेंगलुरु बैठक के बाद विपक्षी गठबंधन का नाम तय हो सकता है. इसके साथ ही न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर भी चर्चा हो सकती है. इसके अलावा, कई समितियों के गठन की भी उम्मीद है जो गठबंधन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिए बैठकें करेंगी, जिसके लिए विभिन्न समूहों और उप-समूहों का भी गठन किया जा सकता है.

ये भी पढें: प्यार पाने के लिए सरहद पार कर आई Seema Haider को मिली जमानत, बोली मुझे भारत से भी प्यार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.