Ashes Series के चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने किया अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान, घातक गेंदबाज हुआ शामिल

0

Ashes 4th Test: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच 19 जुलाई से शुरू होगा। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली एशेज को विश्व की सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज माना जाता है। शुरूआत के दो टेस्ट मैच हारने के बाद इंग्लैंड टीम ने तीसरे टेस्ट मैच में शानदार वापसी की और सीरीज हार के संकट को अपने सिर से फिलहाल के लिए टाल दिया. क्योंकि 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद अब 2-1 से इंग्लैंड पीछे है। दोनों टीमों के बीच 19 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने 2 दिन पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है।

जेम्स एंडरसन की हुई वापसी

लगातार दो टेस्ट मैचों में कुछ खास प्रदर्शन ना कर पाने के कारण जेम्स एंडरसन को तीसरे मैच में नहीं खिलाया गया था। उनके स्थान पर टीम में ऑली रॉबिन्सन को टीम में शामिल किया गया था। तीसरे मैच में इंग्लैंड ने धमाकेदार वापसी की। और मैच को अपने नाम किया।

ये भी पढ़े: 20 साल के Carlos Alcaraz के सामने ढेर हुआ Djokovic का अनुभव, जीता पहला Wimbledon खिताब

एंडरसन के नाम टेस्ट में 688 विकेट

जेम्स एंडरसन को इंग्लैंड टीम की गेंदबाजी की धुरी माना जाता है। जेम्स एंडरसन ने अभी तक अपने टेस्ट कैरियर में 688 विकेट प्राप्त हुए हैं. वह इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। और मैनचेस्टर में उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है।

चौथे मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), बेन डकेट, जैक क्रॉली, मोईन अली , हैरी ब्रूक, क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन.

ये भी पढ़े: Shaheen Afridi ने टेस्ट क्रिकेट में किया बड़ा कारनामा, वसीम-वकार की लिस्ट में हुए शामिल!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.