प्यार पाने के लिए सरहद पार कर आई Seema Haider को मिली जमानत, बोली मुझे भारत से भी प्यार

0

Seema Haider:  पबजी गेम पर मुलाकात क्या प्यार में बदल जाएगी। इसका अंदाज तो शायद सचिन मीणा (Sachin Meena) और सीमा हैदर (Seema Haider) को भी नहीं था। दो मुल्कों में मौजूद आपसी सियासी और जमीनी तकरार के बीच सीमा (Seema Haider) और सचिन (Sachin Meena) के प्यार ने मोहब्बत की एक अलग कहानी लिखी। सीमा हैदर (Seema Haider)  कराची Pakistan की रहने वाली हैं. तो सचिन मीणा (Sachin Meena) दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के राबूपुरा गांव का रहने वाला है। सचिन मीणा की उम्र लगभग 25 साल बताई जा रही है। तो वहीं सीमा हैदर (Seema Haider) लगभग 30 वर्ष की हैं। वह हिंदी भाषा, भारतीय स्त्रियों के पहनावे को बखूबी जानती है। कुछ दिनों पहले सीमा हैदर और सचिन मीणा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। उसके बाद करीब 6 दिनों तक जेल में रहने के बाद उन दोनों को जमानत मिल गई।

 ऐसे भारत पहुंची सीमा हैदर

 पाकिस्तान से भारत का वीजा ना लगने के कारण सीमा हैदर पाकिस्तान के कराची से शारजाह पहुंची। शारजाह से वह हवाई यात्रा के माध्यम से नेपाल के काठमांडू पहुंची। नेपाल में सीमा हैदर और सचिन मीणा ने हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शादी की। जिसके बाद दोनों सड़क रास्ते से दिल्ली पहुंचे।

 सीमा हैदर हैं चार बच्चों की मां

 सीमा हैदर (Seema Haider) की शादी पाकिस्तान में करीब 8 साल पहले गुलाम हैदर के साथ हुई थी। जिसके बाद सीमा हैदर को गुलाम हैदर से 4 बच्चे हुए। वहीं सचिन मीणा (Sachin Meena) नामक भारतीय युवक अविवाहित था। दोनों ने इंस्टाग्राम पर भी अपनी काफी विडियो शेयर की।

 सीमा ने अपनाया हिंदू धर्म

 सीमा हैदर (Seema Haider) ने नेपाल में भारतीय रीति-रिवाज को मानते हुए सचिन मीणा (Sachin Meena) से शादी की। उसके बाद सीमा हैदर अपने चारों बच्चों के साथ ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा पहुंची। जहां पर उसने हिंदू धर्म को अपनाया। फिलहाल, सीमा हैदर को भारत की नागरिकता नहीं मिल पाई हैं। लेकिन उनका कहना हैं कि वह पाकिस्तान लौटकर नहीं जायेंगी। और उनको भारतीय कानून पर पूरा विश्वास हैं, उन्हें भारत की नागरिकता मिल जाएगी।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.