क्या कर्ज ने आपका भी जीना मुहाल कर दिया है, ये वास्तु उपाय आपके करेंगे आपकी मदद
best jotish Uppay for loan repayment, these tips will help help you to get rid loan
vastu tips for loan: कर्ज लेना आम बात है, जब पैसे की कमी हो तो लोग लोन लेकर अपने काम काज पूरे करते हैं और किश्तों में कर्ज चुका देते हैं. लेकिन कई बार ये कर्ज जी का जंजाल बन जाता है. कर्ज लेने के बाद ऐसे हालात बन जाते हैं कि कर्ज उतारना मुश्किल हो जाता है. माना जाता है कि इसके पीछे ग्रहों के अशुभ फल काम करते हैं. ज्योतिष कहता है कि अगर किसी जातक की कुंडली में छठवां भाव दूषित हो या छठवें भाव का ग्रह ज्यादा कमजोर फल दे रहा है तो कर्ज उतारने में काफी दिक्कत आती है। चलिए आज जानते हैं कि किन ज्योतिष उपायों से पुराना से पुराना कर्ज उतर सकता है.
इन उपायों से जल्दी उतर जाएगा कर्ज
अगर कर्ज उतारने में काफी दिक्कत आ रही है तो हर मंगलवार को मंदिर जाकर बजरंग बली की पूजा करने पर आपकी दिक्कत खत्म हो सकती है.
किसी भी मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में और बजरंग बली को लाल रंग के फूल जैसे गुलाब और कनेर के फूल चढ़ाएं. इससे बजरंग बली प्रसन्न होकर आपके कर्ज को जल्द उतारने के योग बनाएंगे.
अगर छोटा मोटा कर्जा उतारना चाह रहे हैं तो हर मंगलवार को हनुमान जी के सामने गुड़ के लड्डू का भोग लगाना चाहिए।
मंगलवार के दिन सुंदरकांड का पाठ करने से भी कर्जा जल्दी उतरता है.मंगलवार की शाम के समय घर में लड्डू या हलवा बनाकर इसका भोग हनुमान जी को लगाना चाहिए.
बजरंग बली को चमेली का तेल प्रिय कहा जाता है,ऐसे में अगर आप मंगलवार के दिन अपने घर में ही हनुमान जी के आगे चमेली के तेल का दीपक जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे तो आपका कर्जा जल्द उतरने के योग बन जाएंगे.
मंगलवार के दिन मंदिर में जाकर लाल रंग का आसन बिछाकर हनुमान जी की मूर्ति के आगे मंगल स्त्रोत का पाठ करने से भी शुभ फल प्राप्त होते हैं और इससे जातक जल्द ही कर्ज से मुक्त हो जाता है.