केले के छिलके से गायब हो जाएंगे आंखों के नीचे के काले घेरे, बस इस तरह करना होगा यूज

0

Banana for Dark Circle : सुंदर दिखने की चाह में हम चेहरे पर तरह तरह के क्रीम और लोशन लगाते हैं.कई बार आंखों के नीचे काले घेर चेहरे की सुंदरता को ढक लेते हैं. इन डार्क सर्किल की वजह से चेहरा खराब लगता है.कई बारदेर तक जगने से आंखों के नीचे काले घेरे हो जाते हैं। अगर आप भी अपने डार्क सर्कल से परेशान हो चुके हैं तो इनको छिपाने के बजाय इनको गायब करने के कुछ तरीके अपनाने होंगे. डार्क सर्किल के लिए केले का छिलका बहुत कारगर साबित होता है. इसकी मदद से आपके डार्क सर्कल हमेशा के लिए साफ हो जाएंगे और आपकी स्किन भी ग्लो करेगी

केले के छिलके से दूर हो जाएंगे डार्क सर्कल

आपको बता दें कि केले के छिलके में आयरन होता है और इसमें ढेर सारे विटामिन जैसे विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन सी आदि होते हैं. ये स्किन को अंदर तक जाकर हील करते हैं जिससे डार्क सर्कल खत्म होते हैं. इसे लगाने से त्वचा पर मेलेनिन का उत्पादन कम होता है औऱ डार्क सर्कल खत्म हो जाते हैं. इसके अलावा केले के छिलके को लगाने से त्वचा के दाग धब्बे, पिंपल, काले निशान और फाइन लाइन भी कम हो जाती हैं. ये अंदर तक जाकर पोर्स को साफ करता है. इसमें पाए जाने वाले एंटी ऑक्सिडेंट त्वचा को फ्री रेडिकल से बचाते हैं.

कैसे करें इस्तेमाल

केले के छिलके को कुछ देर के लिए फ्रिज में रख दें. कुछ देर बाद इसे निकाल कर इसका गूदा निकाल लें और आंखों के नीचे पंद्रह मिनट के लिए लगाए और फिर रखा रहने दें. इसके बाद इनको हटाकर साफ पानी से धो लें. इसके अलावा आप केले के छिलके को मैश करके इसमें एलोवेरा जैल मिलाकर भी यूज कर सकते हैं. केले के छिलके को मैश करके इसमें नींबू का रस मिलाएं और थोड़ा सा शहद मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे आंखों के नीचे लगाकर सूखने दें और फिर सूखने पर धो लें.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.