Amit Shah ने ठोका बड़ा दावा, कहा इंडिया गठबंधन का हुआ सूपड़ा साफ

0

लोकसभा चुनाव 2024 के मतगणना में अब महज़ कुछ दिन ही बाकी रह गए हैं. कल देश में छठे चरण का मतदान होना है, वहीं इसके बाद 1 जून को आखिरी चरण और 4 जून को मतगणना होगी.बचे हुए दो चरणों के लिए पार्टियां जम कर मेहनत कर रही हैं. भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता लगातार जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इसी क्रम में देश के गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह उत्तर प्रदेश पहुंचे, उत्तर प्रदेश के खलीदाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने इंडिया गठबंधन पर जम कर हमला बोला.

शाह ने किया दावा

गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा के जीत का दावा करते हुए कहा कि पांच चरणों का मतदान के बाद एनडीए करीब 310 सीटें जीत चुका है. वहीं उन्होंने ये भी दावा किया की इंडिया गठबंधन का सूपड़ा साफ हो गया है. गृह मंत्री ने कहा कि “इन 5 चरणों में मोदी जी 310 सीटें पार कर चुके हैं और इंडिया गठबंधन का सूपड़ा साफ हो गया है. कांग्रेस इस बार 40 सीट भी पार नहीं कर रही है और अखिलेश जी को 4 सीट भी नहीं मिलने वाली हैं.”

कही ये बात

वहीं अमित शाह ने आगे कहा कि “इंडिया गठबंधन इरादा एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण पर डाका डालने का है. कल ही कोलकाता हाईकोर्ट का फैसला आया. ममता बनर्जी ने कई मुस्लिम जातियों को बिना किसी सर्वे के ओबीसी में शामिल कर दिया था, 2010 के बाद से जिन अल्पसंख्यकों को ओबीसी सर्टिफिकेट जारी किए थे, उनको कोलकाता हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया है.”

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.