राज्यपाल के मुद्दे पर क्या बोले ममता बैनर्जी, कही ये बात

0

Mamta Banerjee: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पश्चिम बंगाल में माहौल बेहद गर्म है राज्य में तृणमूल कांग्रेस की सरकार है और इसका नेतृत्व खुद ममता बनर्जी करती हैं जो के पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री है अक्सर पश्चिम बंगाल में राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच जुबानी जंग छिड़ती रहती है वही ताजा मामला राज्यपाल पर लगे कथित यौन उत्पीड़न के आरोप है इस आप के बाद से अब ममता बनर्जी लगातार राज्यपाल पर हमलावर ह

क्या है मामला

दरअसल ताजा मामला राज भवन में काम करने वाली एक महिला से जुड़ा है इसमें महिला ने 2 में की रात लाल बाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय के हेयर स्ट्रेट थाने राज्यपाल के खिलाफ यूनिट पीरान की शिकायत दर्ज कराई अब इसको लेकर ममता बनर्जी ने कहा कि “वह (युवती) राजभवन में नौकरी करती है. राज्यपाल ने उसके साथ क्या व्यवहार किया. मेरे पास एक नहीं हजारों ऐसी घटनाएं आई हैं, लेकिन मैंने कभी कुछ नहीं कहा. हालांकि यह घटना मेरे लिए ह्दय विदारक है.”

क्या बोली ममता

त्रिमूल कांग्रेस के अध्यक्ष और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगे कहा कि “मैंने उसका (लड़की) रोना देखा है, मेरे पास उसका वीडियो आया है. कल (गुरुवार) युवती ने बाहर निकलने के दौरान रोते हुए कहा है कि अब मैं राजभवन में नौकरी करने नहीं जाऊंगी. वह डर रही है, कभी भी उसे बुलाकर ख़राब व्यवहार कर सकते हैं, अपमान कर सकते हैं

…”

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.