Viral Fever को नजरअंदाज करना है खतरनाक, लक्षण दिखने पर तुरंत लें डॉक्टर से सलाह, नहीं तो होगा नुकसान

0

Kanpur News: कानपुर में वायरल बुखार के रोगियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. डॉक्टरों के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों में मरीजों में वायरल बुखार के मामले 20 फीसदी तक बढ़ गए हैं. वायरल फीवर का सबसे ज्यादा असर मरीज की छाती और लीवर पर पड़ रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि सामान्य बुखार होने पर मरीजों को तुरंत इलाज शुरू कर देना चाहिए. अगर मरीज सही समय पर इलाज शुरू नहीं करता है तो बीमारी गंभीर रूप ले सकती है.

मरीज के बीपी हो रहे हैं लो

चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि जो मरीज सही समय पर ध्यान नहीं देते, वे घरेलू नुस्खे या मेडिकल स्टोर से दवा लेते रहते हैं. ऐसे में शरीर कमजोर हो जाता है, जिससे उनके बीपी लो हो जाते हैं. इसके साथ ही बुखार के प्रति जो लोग जागरूक नहीं होते उन्हें लीवर संबंधी समस्याओं से भी जूझते हैं. ऐसे में मरीज का शरीर कमजोर हो जाता है और कमजोर शरीर में संक्रमण का खतरा अधिक रहता है. तो ऐसे में खास देखभाल की जरूरत होती है.

ये भी पढ़ें-Vande Bharat लॉन्च करने जा रही है अपना अपडेटेड वर्जन, अब सफर होगा आसान

बुखार में मेडिकल स्टोर से दवा न लें

डॉक्टर्स का कहना है वायरल बुखार में यदि तेज बुखार होता है. साथ ही अगर आंखों में दर्द, बदन दर्द, लाल चकत्ते पड़ने जैसी शिकायतें आ रही हैं तो ऐसे मरीजों में डेंगू के लक्षण भी हो सकते हैं.  ऐसे बुखार में आम दवाएं काम नहीं करतीं. इसलिए बिना डॉक्टर्स के परामर्श के कोई भी दवा न लें क्योंकि जब वायरस हमला करता है तो गलत दवा लेने से शरीर पर असर होता है, जिससे शरीर कमजोर हो जाता है. और ऐसे में मरीजों के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है.

ये भी पढ़ें- Parliament का विशेष सत्र शुरू होने से पहले मंत्रियों को आवंटन हुआ नया ऑफिस, नए बिल्डिंग में शुरू होगा कामकाज

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.