पति पत्नी के बीच की लड़ाई खत्म कर डालेंगे ये वास्तु उपाय, प्यार हो जाएगा बेशुमार

पति पत्नी के बीच की लड़ाई खत्म कर डालेंगे ये वास्तु उपाय, प्यार हो जाएगा बेशुमार

0

पति और पत्नी को ही एक गाड़ी के दो पहियों के रूप में जाना जाता है जिससे घर आराम से चतलता है लेकिन आजकल एक दूसरे के लिए वक्त की कमी और काम के प्रेशर के साथ साथ नजरिए में बदलाव के चलते वैवाहिक जीवन में तकरार देखने को मिल रही है। कई बार तो पति पत्नी के बीच की लड़ाई में इतनी हो जाती है कि दोनों अलग हो जाते हैं. हालांकि ज्योतिष की मदद से पति पत्नी के बीच की तकरार कम की जा सकती है. ज्योतिष कहता है कि शादीशुदा जीवन कुंडली में ग्रहों की खराब और उलटी दशा के चलते कई बार लड़ाइयां होती हैं। कई बार ग्रहों के चलते आपसी गलतफहमियां बढ़ जाती है ऐसे में अगर कुछ वास्तु उपाय अमल में लाए जाएं तो पति पत्नी के बीच फिर से प्यार पनप सकता है.

नमक के पानी का पोंछा लगाने से होगा फायदा

वास्तु कहता है कि घर में फैली नकारात्मकता के चलते पति पत्नी के जीवन पर काफी असर पड़ता है। ये निगेटिविटी पति पत्नी के रिश्ते के बीच दरार ले आती है। इसलिए इसे कम करने के लिए नियमित तौर पर घर में नमक मिले पानी से पोंछा लगाने से लाभ होगा. ऐसे उपाय करने से आपके आपसी रिश्ते फिर पहले की तरह मजबूत हो जाएंगे.

बेडरूम की डेकोरेशन करें बदलाव

अगर आपके बेडरूम में डरावने और हिंसक जानवरों की तस्वीरें लगी हैं तो उनको तुंत बदल दीजिए. ऐसी तस्वीरे रिश्ते में दरार डालती हैं. आप इसकी बजाय पति पत्नी के बेडरूम में प्यार दिखाने वाली तस्वीरें या सामान जैसे हंसों का जोड़ा, नाचते कपल की तस्वीर रख सकते हैं. इससे दोनों के बीच प्यार गहरा होगा क्योंकि प्रेम के प्रतीक प्रेम को प्रोत्साहित करते हैं.

राधा कृष्ण की तस्वीर बढ़ाएगी प्रेम

पति पत्नी के बेडरूम की दीवार पर राधा कृष्ण की प्रेममयी तस्वीर लगाने पर भी पति पत्नी के बीच आपसी प्रेम बढ़ता है. इसके अलावा आप चाहें तो मछलियों का जोड़ा भी बेडरूम में रख सकते हैं. इससे भी पति पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है.

मोमबत्तियां जलाने से बढ़ेगा आपसी प्यार

पति पत्नी को चाहिए बेडरूम में रात के वक्त हमेशा लाल रंग की दो मोमबत्तियां जलाएं.इस तरह पति पत्नी के बीच प्यार बढ़ेगा और झगड़े कम होने लगेंगे. बस आपको ध्यान रखना होगा कि लाल रंग की मोमबत्तियां ही जलानी हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.