UP Mein Ka Ba: ‘यूपी में का बा’ वाली गायिका को नोटिस, गाने के जरिए तनाव फैलाने का आरोप, तीन दिन में मांगा जवाब

‘यूपी में का बा’ वाली नेहा सिंह को तो आप जानते ही होंगे. लेकिन गाने के जरिए नेहा को ‘का बा’ का सवाल पुछना महंगा पड़ गया. जिसके चलते पुलिस उनके ठिकाने पर उनसे जवाब पूछने चली गई कि उन्होंने क्यों गाया ‘यूपी में का बा’

0

‘यूपी में का बा’ की गायिका को नोटिस

UP Mein Ka Ba: ‘यूपी में का बा’ वाली नेहा सिंह (Neha Singh Rathore) को तो आप जानते ही होंगे. लेकिन गाने के जरिए नेहा को ‘का बा’ का सवाल पुछना महंगा पड़ गया. जिसके चलते पुलिस उनके ठिकाने पर उनसे जवाब पूछने चली गई कि उन्होंने क्यों गाया ‘यूपी में का बा’ (UP Mein Ka Ba)

गाने के जरिए तनाव फैलाने का आरोप

गायिका (Singer) नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) को यूपी पुलिस (UP Police) तलब करने पहुंची. जहां पुलिस ने उन्हें नोटिस (Notice) भेजा. आपको बता दें कि पुलिस ने ये नोटिस कानपुर में अग्निकांड (Kanpur Fire Incident) को मुद्दा बनाने को लेकर भेजा है. दरअसल नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) ने हाल ही में ‘यूपी में का बा’ पार्ट 2 (UP Me ka Ba Part 2) गाना गाया था. जिसे लेकर उनपर तनाव (Stress) फैलाने के साथ कई आरोप लगाए थे.

जवाब देने के लिए दिया 3 दिन का समय  

पुलिस ने आरोप लगाया कि नेहा ने ‘का बा’ के दूसरे गाने में वीडियो के जरिये समाज में वैमनस्य (grudge) और तनाव (Stress) फैलाने का काम किया है. इसी से साथ नोटिस (Notice) में पुलिस ने नेहा से कई सवाल भी पूछे हैं. जिसका संतोषजनक जवान देने के लिए पुलिस ने तीन दिन का समय दिया है.

नोटिस में ये पूछे सवाल

पुलिस ने नोटिस में पूछा कि, सोशल मीडिया (Social Media) के जिन प्लेटफार्म पर ये गाने पोस्ट किए गए उन्हें वे खुद ही चलाती हैं या कोई और. दूसरा सवाल पूछा कि जिन गीतों को गाया है वे उन्होंने खुद लिखे हैं या किसी और ने लिखे हैं. गाने गाने और लिखने का आधार क्या है. साथ ही पूछा कि क्या नेहा सिंह राठौड़ चैनल (Neha Singh Rathore Channel) और ट्विटर अकाउंट (@nehafolksinger) आपके खुद के हैं या नहीं. अगर जवाब हां है, तो  क्या इनका उपयोग आपकी ओर से किया जाता है या नहीं. उपरोक्त गीत से उत्पन्न अर्थ का समाज पर पड़ने वाले प्रभाव से आप अवगत हैं या नहीं?

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.