Holi 2023: होली को लेकर बाजारों में रौनक, हर राज्य में होली की अलग मान्यता, होली का ये है सबसे प्रसिद्ध गाना !

इस साल होली 8 मार्च को खेली जाएगी. जिसे लेकर बाजारों में रौनक भी शुरू हो गई है. बाजार में दुकानदार रंग से लेकर पिचकारी बेचते दिख रहे है. भारत के हर हिस्सों में होली धूमधाम से मनाई जाती है. इस दिन सभी अपने-अपने मिलने-झुलने वालों से रंग लगाकर इसे मनाते हैं. पर देश के कई हिस्सों में होली अनौखे ढंग से मनाई जाती है.

0

होली को लेकर बाजारों में रौनक

Holi 2023: इस साल होली 8 मार्च (8 March Holi) को खेली जाएगी. जिसे लेकर बाजारों में रौनक भी शुरू हो गई है. बाजार में दुकानदार रंग से लेकर पिचकारी बेचते दिख रहे है. भारत के हर हिस्सों में होली धूमधाम से मनाई जाती है. इस दिन सभी अपने-अपने मिलने-झुलने वालों से रंग लगाकर इसे मनाते हैं. पर देश के कई हिस्सों में होली अनौखे ढंग से मनाई जाती है.

ब्रज की होली सबसे निराली

ब्रज की होली (Holi) के बारे में तो हर कोई जानता ही होगा. ब्रज (Brij) में होली (Holi ) बहुत ही धूम-धाम से मनाई जाती है. आपको बता दें कि ब्रज (Brij) की होली एकमात्र ऐसी जगह है. जो दुनिया भर के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है. वृंदावन (Vrindavan), मथुरा (Mathura) , नंदगांव (Nandgaon) , बरसाना (Barsana) और दाऊजी (Dauji) के मंदिरों में अलग-अलग दिनों में होली बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है.

साउथ इंडिया में किया जाता है स्नान

साउथ इंडिया (South India) में होली (Holi) में दो दिन तक मनाई जाती है जिसमें लोग तुंगभद्रा नदी (Tungabhadra Dam) के साथ कई पवित्र नदियों में स्नान करते हैं. इसी के साथ गली-गली घूमकर एक दूसरे को रंग भी लगाते हैं

पंजाब में होती है तलवार बाजी

पंजाब (Punjab) में होली बड़े ही धूम-धाम से मनाई जाती है. कहा जाता है कि पंजाब (Punjab) में होली को होली मोहल्ला कहते हैं, इसी के साथ पंजाब (Punjab) में घुड़सवारी (Horse Riding) , तलवार बाजी (Fencing) के साथ कई आयोजन किए जाते हैं. आपको बता दें कि पंजाब (Punjab) में होली 6 दिनों तक मनाई जाती है.

नोर्थ इस्ट में पांच दिनों तक मनाई जाती है होली

नोर्थ इस्ट (North East) में होली को योशांग फेस्टिवल कहते हैं. यहां होली (Holi) पांच दिन तक मनाई जाती है. इस पांच दिनों में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं. होली के त्योहार के लिए बच्चे घर-घर जाकर चंदा मांगते हैं. जिसके बाद इन पैसों से होली वाले दिन बैंड-बाजा बुलाया जाता है.

बिना गानों के होली फीकी

होली हो और गानों का जिक्र ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता. बिना गानों (Holi Song) के होली एक दम फीकी लगती है. इस दिन लोग स्पीकर में अलग-अलग गाने बजाकर उनपर थिरकते हैं. जिसमें सबसे प्रसिद्ध हिंदी गाने में ‘होली खेले रघुवीरा’ गाना बजाया जाता है. इसी के साथ बिहार (Bihar) , पंजाब (Punjab), राजस्थान (Rajasthan) के साथ कई राज्यों में भी अपने स्थानीय गाने बजाए जाते है. जिसपर लोग जमकर ठुमकते हैं

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.