DU में CUET  के तहत Admission लेने के लिए यूनिवर्सिटी ने जारी किया शेड्यूल

0

DU UG/PG Admission 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने 2023-24 शैक्षणिक वर्ष के लिए ग्रेजुएशन/स्नातक कोर्स में Admission/दाखिला लेने के लिए शेड्यूल की घोषणा कर दी है. विश्वविद्यालयों के एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) के आधार पर सीट एलोकेशन के जरिए एडमिशन लेने की ऑनलाइन प्रार्थनाओं को स्वीकार किया जा रहा है। दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) ने UG के एडमिशन शेड्यूल की घोषणा करते हुए कहा, कि 3, 5 और 7  सेमेस्टर की कक्षाओं के साथ पहले सेमेस्टर की रेगुलर क्लासेस 16 अगस्त से शुरु हो जाएंगी।

ये भी पढ़े: जब पैसे बचाने के लिए सारा अली खान और जाह्नवी कपूर ने उठाया ऐसा कदम, बाद में पड़ा पछताना

आज से कर सकतें हैं पंसदीदा कोर्स के लिए आवेदन

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) 1 अगस्त को पहली CSAS एडमिशन के लिए लिस्ट वेबसाइट पर जारी करेगी।  वहीं यूनिवर्सिटी 17 जुलाई से सीएसएएस सेकेंड फेज के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर चुका है। सीएसएएस चरण 2 में, चरण-1 पूरा कर चुके छात्र-छात्राओं को अपने पसंदीदा कोर्सेस और कॉलेज चुनने के लिए ugadmission.uod.ac.in  अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। दाखिले के लिए उम्मीदवार चरण 1 और चरण 2 के लिए 24  जुलाई (5 बजे) तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यदि वरना उम्मीदवारों द्वारा सबमिट की गई कॉलेज और कोर्स प्राथमिकताएं 27 जुलाई को (शाम 5 बजे) तक स्वत: ऑटो-लॉक हो जाएंगी।

ये भी पढ़े: हनुमान बेनीवाल करेंगे राजस्थान की राजनीति में बड़ा खेल, NDA गठबंधन में जाने की तैयारी

20 जुलाई को फिर से खुलेगी एडिट विंडो

दिल्ली विश्वविद्यालय के UG Admission प्रोग्राम के अनुसार, पहली (CSAS) अलॉटमेंट लिस्ट 1 अगस्त को जारी की जाएगी. जबकि दूसरी और तीसरी एडमिशन लिस्ट 10 और 22 अगस्त को जारी होंगी। यूनिवर्सिटी 20 जुलाई तक आवेदकों के लिए आवेदन फॉर्म को एडिट करने के लिए विंडो भी खोलेगा। जो भी उम्मीदवार अपने दस्तावेज को अपडेट करना चाहते हैं। तो वे करेक्शन विंडों के माध्यम से सुधार कर सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.