बारिश के मौसम में त्वचा पर रहता है इन बीमारियों का खतरा, जानिए कैसे करें बचाव

0

Skin Tips: भारत में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कों की हालत काफी खराब है. बारिश के मौसम में लोगों को अपनी सेहत का खास ख्याल रखने की सलाह दी जाती है क्योंकि बारिश शुरू होते ही शरीर में कई बीमारियां भी दस्तक देने लगती हैं। इसमें त्वचा संबंधी बीमारियाँ आम हैं लेकिन कई लोगों को बारिश के पानी से एलर्जी हो जाती है। ऐसे में बारिश में भीगना आपकी सेहत के लिए कितना खतरनाक हो सकता है. आइये जानते हैं.

पिंपल्स निकलना

बरसात के मौसम में अत्यधिक नमी और चिपचिपाहट होती है। जिसके कारण चेहरे और हाथों से काफी पसीना निकलता है। ऐसे में चेहरे पर कील-मुंहासे होना काफी आम बात हो जाती है। ऐसे में बरसात के दिनों में कील-मुंहासों से बचने के लिए मेकअप उत्पादों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। साथ ही दिन में दो से तीन बार अपनी त्वचा को क्लींजर या ठंडे पानी से साफ करना चाहिए।

फंगल संक्रमण का खतरा

बारिश के दिनों में ज्यादातर लोगों को फंगल इंफेक्शन का खतरा रहता है। बारिश में भीगने के कारण त्वचा काफी देर तक गीली रहती है, जिससे फंगल इन्फेक्शन हो जाता है। इस तरह की बीमारी से बचने के लिए बाजार में एंटीफंगल क्रीम और पाउडर उपलब्ध हैं, जिनके इस्तेमाल से संक्रमण से जल्द छुटकारा मिल जाता है।

मलेरिया से पीड़ित

बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा नमी देखने को मिलती है. जिसके कारण लोगों को मलेरिया हो जाता है। आम भाषा में इसे घमौरियां कहा जाता है. इस तरह की समस्या से बचने के लिए आप ढीले कपड़े पहन सकते हैं और एंटी फंगल पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.