Nipah Virus में कारगर है रामबूटन फल, क्यों हो रही इसकी चर्चा, जानें इसके चौंकाने वाले फायदे

0

Nipah Virus: केरल में निपाह वायरस का कहर जारी है. जिसके चलते यहां की सरकार एक्शन मोड में है. आईसीएमआर की एक रिपोर्ट के मुताबिक निपाह वायरस कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक है. इसी बीच रामबूटन नाम का एक फल भी चर्चा में आ गया है, जो अपनी अजीब बनावट, रस और गुणों के लिए जाना जाता है. आइए जानने की कोशिश करते हैं कि इसे निपाह वायरस से क्यों जोड़ा जा रहा है.

चर्चा में फल क्यों है?

दरअसल, रामबूटन फल पिछले कुछ समय से चर्चा में है, इसके पीछे कारण यह था कि साल 2021 में निपाह वायरस के कारण एक 12 साल के लड़के की मौत हो गई थी, जिसके बाद यह दावा किया गया था कि बच्चे की मौत का कारण खाना है रामबूटन फल. इसके बाद पूना के इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में दावा किया गया कि रामबूटन फल की वजह से ऐसा नहीं हुआ बल्कि इसके पीछे कोई और वजह जिम्मेदार है. अब एक बार फिर निपाह वायरस के मामले दर्ज होने के बीच यह रामबूटन फल एक बार फिर चर्चा में आ गया है.

ये भी पढ़ें- Khalistani समर्थक Shubh को Virat Kohli ने किया Unfollow, कॉन्सर्ट से पहले Boat ने तोड़ा स्पॉन्सर एग्रीमेंट

रामबूटन फल बीमारी में काम आता है

रामबूटन फल विशेष रूप से अपनी संरचना और मिठास के लिए जाना जाता है. इसका वैज्ञानिक नाम नेफेलियम लैपेसियम है जो लीची प्रजाति का फल है. इस फल को अलग-अलग नामों से भी जाना जाता है. इसमें विटामिन, आयरन और मिनरल्स अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं. इसके साथ ही इस फल का उपयोग कई बीमारियों के इलाज में भी किया जाता है. पेट से जुड़ी सभी समस्याओं और समस्याओं को दूर करने के लिए भी इसे खाने की सलाह दी जाती है. इसके साथ ही इसके स्वाद के लिए इसे खास तौर पर पसंद और खाया जाता है.

ये भी पढ़ें- बिना मेकअप दिखीं Tejasswi Prakash, कैमरा देख कार की तरफ दौड़ीं, यूजर बोले- इससे ज्यादा गोरी तो मैं हूं

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.