त्वचा को खूबसूरत और चमकदार बनाने के लिए आलू है रामबाण, कुछ दिनों में ही दिखेगा असर
Potato Use for Skin: आजकल लोग अपने काम में इतने व्यस्त हो गए हैं कि वे अपनी सेहत और त्वचा पर ध्यान नहीं दे पाते हैं. यही कारण है कि उन्हें स्क्रीन संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. जिसके बाद वह महंगा इलाज करवाता है. खैर, आज हम आपको आर्टिकल में कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक्स बताएंगे. जिनके इस्तेमाल से आपकी त्वचा और भी स्वस्थ हो जाएगी.
त्वचा के लिए आलू रामबाण इलाज
अगर आप लाख इलाज करा चुके हैं लेकिन फिर भी आपकी त्वचा संबंधी समस्याएं दूर नहीं हो रही हैं. तो आलू का उपयोग कर सकते हैं. जो चेहरे की कई समस्याओं को दूर कर सकता है. अगर आप आलू को अपनी स्किन केयर रूटीन में शामिल करते हैं. तो कुछ ही दिनों में आपकी त्वचा स्वस्थ, चमकदार और खूबसूरत दिखने लगेगी.
आलू से बनाएं फेस पैक
आलू में कई एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं. जो त्वचा को लंबे समय तक जवान बनाए रखता है. अगर आपकी त्वचा पर टैनिंग की समस्या है और आप अपने चेहरे को बेदाग बनाने के साथ-साथ चमक भी लाना चाहते हैं. तो इसके लिए आप आलू का फेस पैक बनाकर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं.
फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले इसके छिलके उतार लें, फिर आलू को अच्छी तरह से कद्दूकस कर लें. और इसमें एक नींबू का रस डालें, थोड़ा सा दूध, बेसन डालें और मिला लें. ऐसे में इस पैक को अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं और 20 मिनट के बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें.
ये भी पढ़ें- Rohit-Kohli में तुलना करते हुए Ponting का बड़ा बयान, इस खिलाड़ी को बताया ट्रॉफी जीतने का असली हकदार
आलू से बने स्क्रब का प्रयोग
आलू से बने फेस पैक या स्क्रब त्वचा से मृत कोशिकाओं को हटा देते हैं. अगर आपकी त्वचा मुरझाई हुई दिखती है. तो आप आलू के स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं. आलू का स्क्रब बनाने के लिए एक मध्यम आकार के आलू को कद्दूकस कर लीजिए. इसके बाद इसमें एक चम्मच दूध और एक चम्मच ओट्स मिलाकर चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं और हल्के हाथों से स्क्रब करें.बता दें कि इस तरह से स्क्रब करने से आपके चेहरे पर जमा गंदगी, मृत त्वचा और कोशिकाएं निकल जाएंगी और आपकी त्वचा छूने में काफी चिकनी और मुलायम हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- पिंक कलर की ऑयस्टर ड्रेस में नजर आईं Urfi Javed, तस्वीरें देख इंटरनेट यूजर्स की जुबान पर लगे ताले
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.