Odisha Train Accident: क्या बाबा को थी ओडिशा हादसे की जानकारी? धीरेंद्र शास्त्री ने दिया चौंकाने वाला बयान
Odisha Train Accident: ओडिशा में हुए भयानक ट्रेन हादसे में बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने शनिवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस घटना से मेरा मन दुख और पीड़ा से भर गया है. मैं हादसे में घायल सभी लोगो के ठीक होने की भगवान से कामना करता हूं. वहीँ ट्रेन हादसे में जब पत्रकारों ने बाबा बागेश्वर से पूछा कि क्या आपकी शक्ति किसी बड़ी घटना का संकेत देने में भी सक्षम है? इस पर बाबा ने चौंकाने वाला जवाब दिया.
क्या बाबा को हादसे की जानकारी थी?
ओडिशा हादसे ने सभी देशवासियों के दिलों को झकझोर के रख दिया है. हालात इतने गंभीर हैं कि इसे भारत की सबसे बड़ी त्रासदी के रूप में देखा जा रहा है. इस बीच बाबा धीरेंद्र शास्त्री का भी इस हादसे को लेकर बड़ा बयान आया है उन्होंने कहा है कि घटना के बारे में पता होना एक बात है, लेकिन इससे बचना दूसरी बात है. भगवान कृष्ण जानते थे कि महाभारत होगी, लेकिन वे इसे टाल नहीं सकते थे.
पीठाधीश्वर ने आगे कहा कि हमारी ताकत हवा की गति को पहचानती है और हम हमेशा देश हित के लिए निरंतर प्रार्थना करते रहते हैं. वह ट्रेन हादसे में जान गंवाने वालों के लिए दुखी हैं और उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं.
स्पेशल डॉक्टर्स कर रहे हैं घायलों का इलाज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने रविवार को अस्पताल पहुंचकर हालातों का जायजा लिया. बता दें स्वास्थ्य मंत्री विशेषज्ञ डॉक्टर, आधुनिक उपकरणों और दवाओं के साथ यहां पहुंचे हैं. इस बीच मनसुख मंडाविया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने काफी चर्चा के बाद एक कार्य योजना तैयार की है. बता दें कि हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट में यह कहा गया है कि यह टक्कर तीन अलग-अलग पटरियों पर बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी में तीन-तरफ़ा हुई. जिसमें इन दोनों पैसेंजर ट्रेनों के 17 डिब्बे पटरी से उतर गए.