WTC Final 2023: फाइनल मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, जोश हेजलवुड हुए बाहर

0

WTC Final 2023: 7 जून को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. यह मैच इंग्लैंड के द ओवल ग्राउंड पर खेला जाएगा लेकिन इस मुकाबले से पहले ही ऑस्ट्रेलिया की टीम को बड़ा झटका लग गया है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. वहीँ ऑस्ट्रेलिया की टीम में उनकी जगह हरफनमौला माइकल नेसर को शामिल किया गया है.

हेजलवुड चोट के चलते हुए बाहर

बता दें कि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड काफी समय से चोट से जूझ रहे हैं. वह आईपीएल 2023 में भी शुरूआती तीन मैच नहीं खेले थे. वहीँ टीम हेजलवुड के आउट होने के बाद तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड अंतिम एकादश में जगह बना सकते हैं. नेसर काउंटी क्रिकेट सर्किट पर ग्लैमरगन के साथ काम कर रहे हैं। उनकी काउंटी फॉर्म काफी मजबूत रही है। वह तेज गेंदबाजी समूह के हिस्से में एक बड़ी ताकत हैं।

ट्रेनिंग के दौरान हुए अनफिट

WTC फाइनल से पहले हेज़लवुड को ट्रेनिंग के दौरान अनफिट घोषित कर दिया गया है. उनकी जगह टीम में हरफनमौला माइकल नेसर को शामिल किया गया है. हेजलवुड ने जनवरी 2023 के बाद से कोई टेस्ट नहीं खेला है. नवंबर 2022 के बाद वनडे और टी20 इंटरनेशनल भी नहीं खेल पाए हैं.

फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

पैट कमिंस (c), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (wk), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड, माइकल नेसर, जोश इंगलिस (wk), उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्टीवन स्मिथ (सब- कप्तान) कप्तान), मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर।

स्टैंडबाय: मिशेल मार्श, मैट रेनशॉ

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.