IPL 2023: इस खिलाड़ी के पास है आईपीएल में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड, एक बल्लेबाज भी शामिल
भारत ने आईपीएल के जरिए कई युवा क्रिकेटरों को एक वो मंच दिया है. जिसमें वे अपना टैलेंट दिखा सकें. वहीं इस मंच पर देश ही नहीं विदेश से भी कई खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभाएं दिखाई है. जिसके चलते उनका नाम आईपीएल के इतीहास के पन्नों में दर्ज है.
IPL 2023: भारत ने आईपीएल (IPL) के जरिए कई युवा क्रिकेटरों को एक वो मंच दिया है. जिसमें वे अपना टैलेंट दिखा सकें. वहीं इस मंच पर देश ही नहीं विदेश से भी कई खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभाएं दिखाई है. जिसके चलते उनका नाम आईपीएल के इतीहास के पन्नों में दर्ज है.
IPL में हैट्रिक के रिकॉर्ड
आईपीएल (IPL) में कई बड़े-बड़े खिलाड़ियों ने बेमिसाल रिकॉर्ड्स बनाये हैं. और कई खिलाड़ियों ने उन रिकॉर्ड को तोड़कर उनसे भी बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं. जिसे देख फैंस भी खूब हैरान हुए. इस रिकॉर्ड में से एक रिकॉर्ड है सबसे ज्यादा हैट्रिक बनाने का. आज हम आपको ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने सबसे ज्यादा हैट्रिक ली है.
अमित मिश्रा ने ली है सबसे ज्यादा हैट्रिक
आईपएल (IPL) में अब तक कुल 18 गेंदबाजों ने हैट्रिक ली है. जिसमें सबसे पहला नाम है अमित मिश्रा (Amit Mishra), जिन्होंने IPL में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड बनाया है. अमित 2008, 2011 और 1013 में कुल 3 बार हैट्रिक लेकर रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया. इस लिस्ट में दूसरा नाम है युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का जिन्होंने 2009 और आईपील (IPL) में कुल 2 हैट्रिक ली है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं . जिन्होंने गेंदबाजी करते हुए 2009 में डेक्कन चार्जर्स (Deccan Chargers) की ओर से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ हैट्रिक ली थी. वहीं प्रबीण तांबे (Pravin Tambe) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने भी आईपील (IPL) में एक एक हैट्रिक ली है.
31 मार्च से आईपीएल शुरू
आपको बता दें कि इस साल आईपीएल ( (IPL) 2023) 31 मार्च से शुरू होने वाला है. जिसमें 10 टीमें मैदान पर अपना कमाल दिखाएंगी. अब देखना होगा की इस बार कौनसा खिलाड़ी कौनसा रिकॉर्ड बनाएगा.