Rahul Gandhi vs BJP: राहुल के बयान पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल ने रखी अपनी बात, रवि शंकर प्रसाद ने किया पलटवार

संसद में राहुल गांधी मुद्दा फिर उठा. जिसके बाद आज फिर संसद की कार्यवाही स्थगित हो गई. वहीं आज राहुल गांधी भी अपने विदेशी दौरे से लौटते हुए संसद पहुंचे. जहां राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से बोलने का मौका मांगा. लेकिन बीजेपी ओर विपक्ष के बीच चल रहे हंगामें के बीच राहुल गांधी को बोलने का मौका नहीं मिला.

0

Rahul Gandhi vs BJP: संसद में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मुद्दा फिर उठा. जिसके बाद आज फिर संसद की कार्यवाही स्थगित हो गई. वहीं आज राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी अपने विदेशी दौरे से लौटते हुए संसद पहुंचे. जहां राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला (Om Birla) से बोलने का मौका मांगा. लेकिन बीजेपी ओर विपक्ष के बीच चल रहे हंगामें के बीच राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को बोलने का मौका नहीं मिला.

राहुल गांधी का पीएम पर आरोप

मौका ना मिलने के कारण राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात रखी. जहां राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि मेने सब कुछ पब्लिक रिकॉर्ड से निकाला है. मेरे भाषण में ऐसी कोई चीज नहीं थी जो पब्लिक रिकॉर्ड ना हो. ये पूरा मुद्दा डिस्ट्रैक्ट करने के लिए किया जा रहा है. साथ ही कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) अडाणी (Gautam Adani) के मुद्दे से डरे हुए हैं. इसी के साथ राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि अगर मुझे कल संसद में बोलने का मौका दिया गया तो, वहां मैं  डिटेल में इस विषय पर पूरी बात रखूंगा.

बीजेपी का पलटवार

राहुल (Rahul Gandhi) के बयान पर बीजेपी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पलट वार किया है. जहां बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने कहा कि, कब तक राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आप देश के 140 करोड़ लोगों को गुमराह करेंगे. साथ ही कहा कि ‘अमेरिका और यूरोप को भारत के लोकतांत्रिक पिछड़ेपन पर ध्यान देना चाहिए ये आपने ही कहा था. आपने ही विदेशों में भारतीय लोकतंत्र की आलोचना की थी. जिससे भारतीयों की भावनाओं का अपमान पहुंचा. इसी के साथ रवि शंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने कहा कि राहुल गांधी से माफी मांगने तक बीजेपी देशभर में अभियान करती करेगी.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.