IPL 2023: CSK को एक और झटका, टीम के लिए नहीं खेल सकेगा ये गेंदबाज

आईपीएल 2023 शुरू होने में बस पांच ही दिन का समय बचा है. 31 मार्च को टीम अपना पहला मैच खेलेंगी. जिसमें पहला मुकाबला गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. वहीं मैच शुरू होने से महज पांच दिन पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स लिये एक और बुरी खबर सामने आई है. जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स का एक और बेहतरीन प्लेयर मैच नहीं खेल सकेगा.

0

IPL 2023: आईपीएल 2023 (IPL 2023) शुरू होने में बस पांच ही दिन का समय बचा है. 31 मार्च को टीम अपना पहला मैच खेलेंगी. जिसमें पहला मुकाबला गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा. वहीं मैच शुरू होने से महज पांच दिन पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) लिये एक और बुरी खबर सामने आई है. जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का एक और बेहतरीन प्लेयर मैच नहीं खेल सकेगा.

CSK को झटका

इस सीजन में मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के नहीं खेल सकेंगे. आपको बता दें कि मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) ने पिछले सीजन में ही डेब्यू किया था. जहां उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शनी कर सीएसके (CSK) लिए 16 विकेट लिए थे. मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) बांए हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं.

चोट से उबरने की कोशिश

मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) अपनी कमर की चोट से परेशान है. जिससे वे उबरने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं मुकेश (Mukesh Choudhary) की चोट को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के सीईओ कासी विश्वनाथन ने क्रिकबज से बातचीत के दौरान बताया कि मुकेश को लेकर अभी कोई अपडेट नहीं है. टीम को मुकेश (Mukesh Choudhary) की वापसी का इंतजार हैं, लेकिन इसकी कम उम्मीद है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि वे हमारे प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक थे. अगर वे इस सीजन नहीं खेल पाते हैं तो हमे बहुत दुख होगा.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.