SIP: पैसे से बनाएं पैसा, आज ही शुरू करें एसआईपी, खुद भविष्य को बनाए चिंता मुक्त

आज अमीर बनने की चाह हर किसी की होती है. लेकिन अमीर बनने का तरिका किसी को नहीं पता होता. बस सब जल्द अमीर बनने के चक्कर में इधर-उधर अपने पैसे गंवा देते हैं. लेकिन अगर हम अपने पैसे को सही तरह से सही जगह लगाएं तो हम अमीर तो बन सकते हैं. लेकिन इसने थोड़ा समय जरूर लगेगा

0

SIP:  आज अमीर बनने की चाह हर किसी की होती है. लेकिन अमीर बनने का तरिका किसी को नहीं पता होता. बस सब जल्द अमीर बनने के चक्कर में इधर-उधर अपने पैसे गंवा देते हैं. लेकिन अगर हम अपने पैसे को सही तरह से सही जगह लगाएं तो हम अमीर तो बन सकते हैं. लेकिन इसने थोड़ा समय जरूर लगेगा.

पहले समझे कंपाउंडिंग इंटरेस्ट

अमीर बनने के पहले हमे कंपाउंडिंग इंटरेस्ट की पावर समझना होगी. साफ शब्दों में कहें तो कंपाउंडिंग इंटरेस्‍ट आपको मूलधन के साथ कमाए हुए ब्याज पर भी ब्याज देता है. जिसके चलते आपका निवेश दो से चार गुना तक हो जाता है.

एसआईपी सबसे सही

अब हमे समझना होगा की हम कैसे अपने पैसे को सही जगह लगाकर कंपाउंडिग इंटरेस्ट से पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए एक तरीका है एसआईपी में इनवेस्ट करना. एसआईपी में निवेश करना सबसे अच्छा तरीका माना जाता है.

एक हजार से ऐसे बने लखपति

मात्र 1 हजार रुपये के एसआईपी से आप लखपती बन सकते है. मान लीजिए अगर आप लॉन्ग टर्म में इनवेस्ट करते है. और आपका रिटर्न 12 फीसदी मान लेते हैं. क्योंकि लॉन्ग टर्म में 12 फीसदी रिटर्न मिलना आम बात है. अब एसआईपी कैलकुलेटर SIP Calculator के अनुसार, हर महीने की एक हजार रुपए की एसआईपी 25 साल बाद 19 लाख रुपये का फंड बना देगा. वहीं आपके निवेश की राशि 3 लाख रुपये हुई. वहीं रिर्टन 16 लाख रुपये हुआ.

 

(Disclaimer: म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से सलाह कर लें.)

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.