अगर आप भी खड़े होकर पीते हैं पानी तो जान लीजिए ये फायदेमंद है या नुकसानदायक

0

मछली जल की रानी है जीवन उसका पानी है ये कहावत तो सदाबहार है जो हम अपने बचपन से सुनते आए हैं लेकिन मछली के ही लिए नहीं बल्कि एक इंसान के लिए भी पानी बहुत महत्वपूर्ण है। बता दें कि शरीर में करीब 60 से 70 प्रतिशत पानी होता है जो बॉडी का एक प्रमुख रासायनिक घटक है। शरीर की सभी सेल्स, टिश्यू और ऑर्गन तभी सही तरीके से काम करते हैं जब शरीर में जरूरत के अनुसार पानी हो। इसके अलावा शरीर में पानी की कमी से डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है। इसलिए हर किसी को रोजाना 2 से 3 लीटर पानी जरूर पीना चाहिए। लेकिन क्या आप जानते हैं पानी पीने का सही तरीका क्या है?

अक्सर लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि खड़े होकर पानी पीना फायदेमंद है या बैठकर। इसके अलावा ऐसा माना जाता है कि खड़े होकर पानी नहीं पीना चाहिए। यह सेहत के लिए हानिकारक साबित होता है. आइए जानते हैं इसके बारे में…

इसलिए खड़े होकर नहीं पीना चाहिए पानी

दरअसल खड़े होकर या लेटकर पानी पीना सेहत के लिए हानिकारक साबित होता है। ऐसे में हेल्थ को बेहतर बनाए रखने के लिए हमेशा बैठकर ही पानी पीना चाहिए। क्योंकि खड़े होकर पानी पीने से वाटर के मिनरल्स डाइजेस्टिव सिस्टम तक सही तरीके से नहीं पहुंचते हैं। जिसकी वजह से इनडाइजेशन, कॉन्स्टिपेशन और एसिड रिफ्लक्स की समस्या होने लगती है। इसके अलावा जो लोग अपच, कब्ज या एसिडिटी से परेशान हैं उनके लिए यह एक गलती घातक साबित हो सकती है।

हो सकती हैं ये समस्याएं

खड़े होकर पानी पीने से किडनी और लिवर को नुकसान हो सकता है और शरीर का इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस बिगड़ सकता है। किडनी शरीर में फिल्टर की तरह काम करती है और उसकी फंक्शनिंग के बिगड़ने से पूरे शरीर का सिस्टम बिगड़ सकता है। इतना ही नहीं खड़े होकर पानी पीने से लंग्स और हार्ट को भी नुकसान होता है। इन सभी समस्याओं के अलावा जॉइंट्स पेन और हड्डियों की अन्य दिक्कतें हो सकती हैं। गलत तरीके से पानी पीने से नर्वस सिस्टम प्रभावित हो सकता है और आपको गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।  इसलिए खड़े होकर और दौड़ते वक्त पानी नहीं पीना चाहिए।

क्या है पानी पीने का सही तरीका

पानी हमेशा बैठकर और रिलैक्स होकर ही पीना चाहिए। इसके अलावा हमेशा छोटे-छोटे घूंट में पानी पिएं। क्योंकि अगर आप बेहद तेजी से पानी पिएंगे तो उसका फायदा कम होगा। बैठकर धीरे-धीरे पानी पीने से इलेक्ट्रोलाइल बैलेंस अच्छा बना रहता है और शरीर को जरूरी मिनरल्स मिलते रहते हैं। इसके लिए पानी बोतल या ग्लास से पी सकते हैं। इसके अलावा रोजाना 2-3 लीटर पानी जरूर पिएं क्योंकि पानी शरीर के हाइड्रेशन को मेंटेन रखता है और सभी ऑर्गन्स को हेल्दी रखता है।

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.