Holi Festival 2023: इस दिन से हो जाती है भारत में होली की शुरुआत….

होली शुरू होने में भले ही अभी 40 दिन का वक़्त हो, लेकिन बृज में अभी से ही होली की शुरुआत हो चुकी है. जिसे आप इन तस्वीरो में भी देश सकते है. लेकिन आपके मन में भी ये सवाल जरूर आ रहा होगा की मार्च में आने वली होली अभी से कैसे शुरू होगी

0

मंदिरों में ये जो उमड़ी आप देख रहे हैं ये भीड़ बृज के मशहूर बांकेबिहारी मंदिर की है… लेकिन आज खास अवसर पर ये भीड़ भवगान का आशीर्वाद लेने आई है… और वो खास अवसर से बसंत-पचंमी का…जी हां आज से दिन से ही यूपी में होली की शुरूआत हो जाती है… लेकिन अब आपके मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा की मार्च में आने वाली होगी आज से कैसे शुरू हो सकती है… चलिए अब आपको इसकी भी जानकारी दे देते हैं…

होली शुरू होने में भले ही अभी 40 दिन का वक़्त हो, लेकिन बृज में अभी से ही होली की शुरुआत हो चुकी है… जिसे आप इन तस्वीरो में भी देश सकते है… लेकिन आपके मन में भी ये सवाल जरूर आ रहा होगा की मार्च में आने वली होली अभी से कैसे शुरू होगी… चलिए अब आपने इस सवालों का जवाब देते हैं…

वैसे तो दुनिया के कोने-कोने में हिन्दू समाज के लोग आज के दिन बसंत-पंचमी का त्यौहार मनाते है… लेकिन बृजभूमि में इस त्यौहार का अपना अलग ही महत्त्व है… धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बृज में आज ही के दिन से 45 दिन के होली के पर्व की शुरुआत हो जाती है… इस दिन यहां के सभी प्रमुख मंदिरों में जमकर गुलाल उड़ाया जाता है… वृन्दावन के विश्वप्रसिद्ध बांगेबिहारी मंदिर में भी बसंत-पंचमी की इस होली का नजारा बेहद मनभावन होता है…

बृज की होली अतरंगी रंगों, लट्ठमार होली के लिए ही नहीं बल्कि फाग के गीत और बृज की होली के भजन सुनने का भी है… ‘सब जग होरी, या बृज होरी’… बृज की होली के बारे में ये प्रसिद्ध कहावत है… क्योंकि जहां देश भर में होली लगभग 3 दिन तक मनाई जाती है… वहीं बृज क्षेत्र में इस त्यौहार के रंग लोगों पर महीने भर तक चढ़ा रहता है …

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.