Bharat Jodo Yatra: आइये जानते हैं 2024 के इलेक्शन पर कितना असर डालेगी भारत जोड़ो यात्रा !

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के दौरान यानी 30 जनवरी को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का समापन होगा. इस दौरान पार्टी श्रीनगर में अपना शक्ति प्रदर्शन करेगी... जिसके लिए कांग्रेस की ओर से 24 दलों को न्योता भेजा गया है.

0

Bharat Jodo Yatra: 2024 के दंगल में सियासी दांव पेंच का आगाज हो चुका है… दिल्ली से मोदी ने हुंकार भरी… तो वहीं विपक्ष ने किलाबंदी की कोशिश शुरू कर दी… हाल ही में दक्षिण में केसीआर के मंच पर तीन राज्यों के सीएम एक साथ नजर आए तो वहीं अब दूसरा मोर्चा कांग्रेस भी सक्रिय नजर आ रहा है…

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के दौरान यानी 30 जनवरी को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का समापन होगा… इस दौरान पार्टी श्रीनगर में अपना शक्ति प्रदर्शन करेगी… जिसके लिए कांग्रेस की ओर से 24 दलों को न्योता भेजा गया है…

लेकिन खुद को 2024 के लिए पीएम फेस बनाने की जद्दोजहद में लगे नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने यात्रा में शामिल होने से ठुकरा दिया… दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जदयू को श्रीनगर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया था… इस पत्र के जवाब में जदयू के अध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि वे यात्रा में शामिल नहीं हो पाएंगे क्योंकि नागालैंड में पार्टी की चुनावी अभियान है…

राहुल गांधी ने 7 सितंबर को कन्याकुमारी से महत्वाकांक्षी भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी जो अपने अंतिम दौर में है… यूं तो भारत जोड़ो यात्रा का मक़सद बीजेपी की क्रोनोलोजी को चुनौती देना है… विश्लेषक मानते हैं कि इससे राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की छवि को सुधारने की कोशिश भी की गई है… लेकिन कांग्रेस इसमे कितनी कामियाब हुई है… इसकी बानगी 30 जनवरी को कांग्रेस के कार्यक्रम में पता चलेगा… जिसमें देखना होगा की 18 न्योते में से कितनी विपक्ष पार्टी कांग्रेस के साथ आति है…

2024 में विपक्षी एकता का चेहरा बनने की कोशिश कर रहे… लेकिन उसमें भी वो एक नहीं हो पा रहा है… जहां एक ओर केसीआर खुद को विपक्ष का चेहरा बना रहा है… तो वहीं दूसरी ओर नीतीश कुमार पहले ही खुद को 2024 के लिए पीएम का चहरा बता चुका है… आखिर में बची कांग्रेस जो राष्ट्रीय पार्टी होने के बाद भी धीर-धीरे अपनी जमीन खोती जा रही है…वाबजूद इसके वे 2024 के लिए पूरा जोर लगा रही है… अब देखना होगा कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा… 2024 के लिये कितनी कारगर साबित हो पाती है… देश ने आखिर कितना असर डाला है…

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.