Health Tips: हार्ट अटैक से बचाएगी ये एक गोली, रिसर्च में बड़ा दावा, अब नहीं जाना पड़ेगा अस्पताल

0

Health Tips: बढ़ती उम्र के साथ लोगों में कई तरह की बीमारियां देखने को मिलती हैं. उन बीमारियों में से एक आम बीमारी है हार्ट अटैक. बदलती जीवनशैली और तनावपूर्ण जिंदगी के कारण हार्ट अटैक की बीमारी हर दूसरे व्यक्ति में देखने को मिलती है. कोविड के बाद इस बीमारी से पीड़ित लोगों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है. हाल ही में अमेरिका एफडीए ने प्रशिक्षण के दौरान कोल्सीसिन दवा का उत्पादन किया है जो हृदय संबंधी सभी समस्याओं को लगभग 30 प्रतिशत तक कम कर सकती है.

जानिए क्या है कोल्सीसिन दवा?

गौरतलब है कि कोल्सीसिन दवा को हाल ही में चिकित्सा विभाग से मंजूरी मिल गई है. यह हृदय संबंधी समस्याओं वाले रोगियों के लिए बेहद कारगर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये दवा हृदय संबंधी मरीज आसानी से उपयोग कर सकते हैं. वहीं जिस मरीज़ को पहले दिल का दौरा पड़ा हो या किसी तरह का दिल का ऑपरेशन हुआ हो, उनके लिए यह दवा रामबाण की तरह काम करेगी. इसके अलावा इस औषधि के सेवन से पैरों की सूजन भी कम हो जाती है. इस दवा का एक डिब्बा करीब 100 रुपये में मिलता है. लेकिन हमारा सुझाव यही है कि यह दवा आप डॉक्टर की अनुमति के बिना ना लें.

ये भी पढ़ें: Health Tips: वर्कआउट के बाद टूट रहा है शरीर तो अपनाएं ये उपाय, जल्द होगी रिकवरी

स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें

एक्सपर्ट्स की मानें तो सभी लोगों को अपनी सेहत का खास ख्याल रखना चाहिए. बदलती जीवनशैली और खान-पान के कारण लोगों में इस तरह की हृदय संबंधी समस्याएं सबसे ज्यादा देखी जाती है. आज हर 10 में से 6 लोगों को दिल की समस्या होती है. जिससे आगे चलकर उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसलिए 45 साल की उम्र के बाद सभी लोगों को रोजाना अपना ब्लड प्रेशर, शुगर और बॉडी चेकअप कराते रहना चाहिए.

ये भी पढ़ें: 20 साल के Carlos Alcaraz के सामने ढेर हुआ Djokovic का अनुभव, जीता पहला Wimbledon खिताब

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.