Gulshan Kumar birth Anniversary: कैसे हुआ था ट–सीरीज के मालिक का निधान

0

Gulshan Kumar Birth Anniversary: टी-सीरीज कंपनी के मालिक गुलशन कुमार आज भले दुनिया में ना हों लेकिन अपने काम के जरिए वो हमेशा सबके बीच रहेंगे. म्यूजिक कंपनी के बेताज बादशाह का अंत बहुत बुरा हुआ था.

 

फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई घटनाएं हुई हैं जो हैरान करने वाली रहीं. ऐसी ही एक घटना 12 अगस्त 1997 को हुई थी जब म्यूजिक इंडस्ट्री के बेताज बादशाह गुलशन कुमार की हत्या कुछ लोगों ने मंदिर के पास की थी. गुलशन कुमार वो इंसान थे जिन्होंने इंडस्ट्री को कई टैलेंटेड सिंगर्स दिए. गुलशन कुमार ने फर्श से अर्श तक का सफर बहुत मेहनत से पूरा किया था लेकिन कुछ लोगों को वो बर्दाश्त नहीं हुआ.

 

5 मई 1951 को दिल्ली में जन्में गुलशन कुमार पंजाबी हिंदू परिवार से बिलॉन्ग करते थे. गुलशन कुमार ने दिल्ली के दरयागंज की गलियों में जूस के ठेले से शुरुआत की थी. जूस की दुकान से टी-सीरीज कंपनी के मालिक गुलशन कुमार कैसे बने? उनकी हत्या किसने की थी? चलिए आपको उनकी लाइफ से जुड़े कुछ किस्से बताते हैं.

 

गुलशन कुमार की फैमिली

गुलशन कुमार ने साल 1975 में सुदेश कुमारी से शादी की थी. गुलशन और सुदेश को तीन बच्चे भूषण कुमार, तुलसी कुमार और खुशाली कुमार हुए. गुलशन कुमार के निधन के बाद टी-सीरीज की पूरी जिम्मेदारी बेटे भूषण कुमार को मिली, वहीं उनकी दोनों बेटियां एक्ट्रेस और सिंगर हैं. भूषण कुमार ने एक्ट्रेस दिव्या खोसला के साथ शादी की जिनसे उन्हें एक बेटा भी है.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.