Gold-Silver Rate: सोने की कीमतों में आज फुटकर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। सोना आज 60,000 रुपये के उपरी लेवल को पार कर चुका है। कमोडिटी बाजार में आज ज्यादा हलचल नहीं देखने को नहीं मिल रही है। और इसके चलते सोना और चांदी लगभग समान गति से कारोबार कर रहे हैं। वहीं Multi Commodity Exchange पर सोना आज नाममात्र की गिरावट के साथ बाजार के कारोबार में मौजूद है। सोना जहां गिरावट के साथ बाजार में मौजूद है। तो वहीं चांदी में भी गिरावट की आशंका है।
MCX पर सोने के भाव में गिरावट
MCX पर सोना 12 रुपये की मामूली गिरावट यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ इस वक्त 59751 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है। आने वाले कुछ समय में इसमें निचले स्तर पर 59717 रुपये तक के लेवल देखे गए थे। और रेट के उछाल में 59813 रुपये तक के लेवल देखे गए थे. सोने के भावों में यह उछलकूद अगले कुछ महीनों तक जारी रहेगी।
ये भी पढ़े: Ashes 2023 के चौथे टेस्ट मैच में खेल सकतें हैं, डेविड वॉर्नर और कैमरून ग्रीन
MCX पर चांदी का भाव
MCX पर चांदी भी उतार-चढ़ाव में कारोबार कर रही है। चांदी 13 रुपये या 0.02 फीसदी घटकर 76090 रुपये प्रति किलो के रेट पर मौजूद है। चांदी में गिरावट के समय 76054 रुपये प्रति किलो के रेट देखे गए थे। और उछाल में यह रेट 76254 रुपये तक जा सकता है। हालांकि, ये सभी रेट अंतर्राष्ट्रीय बाजार में देखे जा रहे हैं। खुदरा मार्केट में सोने चांदी के भावों में बढ़ोतरी हुई है।
ये भी पढ़े: अब आपका भी घर खरीदने का सपना होगा पूरा, ये पांच बैंक दे रहे हैं, किफायती दरों पर ब्याज
महानगरों के अलावा प्रमुख शहरों में दाम
नई दिल्लीः 24 कैरेट सोना 60800 रुपये प्रति 10 ग्राम
मुंबईः 24 कैरेट 60650 सोना रुपये प्रति 10 ग्राम
चेन्नईः 24 कैरेट 60980 सोना रुपये प्रति 10 ग्राम
कोलकाताः 24 कैरेट 60650 सोना रुपये प्रति 10 ग्राम
अहमदाबादः 24 कैरेट 60700 सोना रुपये प्रति 10 ग्राम
बैंगलोर: 24 कैरेट 60650 रुपये सोना प्रति 10 ग्राम
चंडीगढ़ः 24 कैरेट 60800 रुपये सोना प्रति 10 ग्राम
हैदराबादः 24 कैरेट 60650 रुपये सोना प्रति 10 ग्राम
जयपुरः 24 कैरेट 60700 रुपये सोना प्रति 10 ग्राम
सूरतः 24 कैरेट 60700 रुपये सोना प्रति 10 ग्राम
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।